राजस्थान: सरकारी भर्तियों में धांधली पर बोलते वक्त भावुक हुए गुलाबचंद कटारिया, कहा- ऐसे तो कुछ नहीं होगा

कटारिया ने विधानसभा में कहा- केवल नकल विरोधी कानून बनाने से कुछ नहीं होगा. सरकार को भर्ती परीक्षाओं के सिस्टम को सुधारना होगा. सिस्टम सुधरेगा तभी गरीब के बच्चे को नौकरी मिल सकेगी. वरना अमीरों की औलादें नकल और पेपर लीक गिरोह वालों से पेपर खरीदकर नौकरी हथियाते रहेंगे.

Advertisement
Gulab Chand kataria Gulab Chand kataria

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST
  • बोलते-बोलते रो पड़े कटारिया
  • कटारिया बोले- मेहनत करते भी निराश होता है गरीब छात्र

बीते गुरुवार को राजस्थान विधानसभा में सरकारी भर्तियों में धांधली पर बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भावुक हो गए. राजस्थान लोक परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के उपाय) विधेयक, 2022 पर सदन में चर्चा के दौरान कटारिया बोलते- बोलते रो पड़े. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. विधानसभा में विधेयक को ध्वनि मत से पारित कर दिया गया. 

Advertisement

कटारिया ने कहा कि सिर्फ कानून बनाने से कुछ नहीं होने वाला. क्योंकि कानून तो धारा 302 का भी बना हुआ है जिसमें उम्रकैद और फांसी के प्रावधान है. इसके बावजूद भी हत्या की वारदातें होती हैं. ऐसे में सिर्फ नकल विरोधी कानून बनाने से कुछ नहीं होगा. सरकार को भर्ती परीक्षाओं के सिस्टम को सुधारना होगा. सिस्टम सुधरेगा तभी गरीब के बच्चे को नौकरी मिल सकेगी. वरना अमीरों की औलादें नकल और पेपर लीक गिरोह वालों से पेपर खरीदकर नौकरी हथियाते रहेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि केवल मन को संतुष्ट करने के लिए विधेयक पास करने का काम न करें. ये राजस्थान के उस गरीब बच्चे के साथ न्याय नहीं है जो अपने बूढ़े मां बाप को भूखा मारकर पढ़ता है और रिजल्ट आने पर निराश होकर रोता हुआ लौटता है. पिछले 7 सालों में लगी नौकरियों का पोस्टमॉर्टम कराओ तो आधा मामला फर्जी ही निकलेगा. किसी को दया माया है कि नहीं?

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement