राजस्थान: BSP से कांग्रेस में आए नेताओं का पार्टी हाईकमान पर निशाना- समर्थन के बदले कुछ नहीं मिला

बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि हम नहीं होते तो राजस्थान में आज कांग्रेस अपने सरकार गिरने की पुण्यतिथि मना रही होती. क्योंकि इनके 19 विधायक चले गए थे. हमारे जैसे बहुजन समाज पार्टी से आए हुए विधायक और निर्दलीय विधायकों ने सरकार बचायी है.

Advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी (फाइल फोटो) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी (फाइल फोटो)

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 14 जून 2021,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST
  • बसपा से कांग्रेस में आए राजेंद्र गुढ़ा ने साधा आलाकमान पर निशाना
  • कांग्रेस में आने वाले BSP नेताओं ने की मीटिंग

राजस्थान की सियासत में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट की तरफ से दांव-पेच चले जा रहे हैं. बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक और पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने सोमवार को सीधे तौर पर कांग्रेस आलाकमान पर हमला बोला.

उन्होंने कहा कि हम नहीं होते तो राजस्थान में आज कांग्रेस अपने सरकार गिरने की पुण्यतिथि मना रही होती. क्योंकि इनके 19 विधायक चले गए थे. हमारे जैसे बहुजन समाज पार्टी से आए हुए विधायक और निर्दलीय विधायकों ने सरकार बचायी है. कांग्रेस आलाकमान को इतनी बात समझ में नहीं आ रही है, पता नहीं कांग्रेस आलाकमान क्या सोच रहा है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक बसपा से अलग होकर कांग्रेस में शामिल हुए छह विधायक इस बात से नाखुश हैं कि उन्हें सरकार का हिस्सा नहीं बनाया गया या पार्टी के भीतर कोई पद नहीं दिया गया. बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस में शामिल होने वाले विधायकों में एक राम लखन मीणा और संदीप यादव ने भी कहा कि हम लोगों ने कांग्रेस सरकार का समर्थन किया था मगर बदले में कांग्रेस सरकार ने हमें कुछ नहीं दिया. जल्द ही मंत्रिमंडल में विस्तार होना चाहिए और नियुक्तियां होनी चाहिए. 

क्लिक करें- राजस्थान में सियासी अटकलों का बाजार गर्म, क्या CM गहलोत ने टाल दिया मंत्रिमंडल में फेरबदल?

कांग्रेस आलाकमान के खिलाफ इस तरह से विधायक गुढ़ा के फ्रंट खोलने को लेकर माना जा रहा है कि हो सकता है, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर सचिन पायलट गुट के विधायकों को एडजस्ट करने का दबाव हो. इसके खिलाफ गुढ़ा को कांग्रेस आला कमान के खिलाफ मैदान में उतारा गया हो. 

Advertisement

अमूमन कांग्रेस का कोई भी विधायक कांग्रेस आलाकमान के विरोध में इस तरह से नहीं बोलता है. वहीं खबर है कि बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस में आए छह विधायकों ने मीटिंग भी की है. माना जा रहा है कि कांग्रेस के गुट की तरफ से यह मीटिंग आयोजित करवाई गई है ताकि सचिन पायलट गुट की मांगों को कम किया जा सके.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement