राजस्थान: बीजेपी MLA का ऑडियो वायरल- 'हार तो होना ही था', मचा सियासी बवाल

राजस्थान उपचुनाव में बीजेपी को मिली करारी हार से सीएम वसुंधरा राजे की मुश्किलें बढ़ रही हैं. पार्टी के अंदर ही बगावत के सुर सुनाई देने लगे हैं. बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा की फोन पर हुई बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें उपचुनाव में पार्टी की हार के लिए वसुंधरा राजे को जिम्मेदार ठहराया गया है.

Advertisement
बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा

कुबूल अहमद / देव अंकुर

  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

राजस्थान उपचुनाव में बीजेपी को मिली करारी हार से सीएम वसुंधरा राजे की मुश्किलें बढ़ रही हैं. पार्टी के अंदर ही बगावत के सुर सुनाई देने लगे हैं. बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा की फोन पर हुई बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें उपचुनाव में पार्टी की हार के लिए वसुंधरा राजे को जिम्मेदार ठहराया गया है. आहूजा राजस्थान के अलवर जिले में रामगढ़ से विधायक हैं.

Advertisement

वायरल ऑडियो में ज्ञानदेव आहूजा प्रदेश पार्टी के नेतृत्व में बदलाव की बात कर रहे हैं. एक पार्टी कार्यकर्ता से बात करते हुए आहूजा कह रहे हैं कि उन्होंने 'तो पहले ही चुनाव के नतीजों की भविष्यवाणी कर दी थी' और उन्होंने 'दिल्ली में सांगठनिक महासचिव से राजस्थान में नेतृत्व बदलने की मांग की है.'

आहूजा के वायरल हुए इस ऑडियो से ना सिर्फ राजस्थान की सियासत में तूफान उठा है बल्कि राज्य की मुखिया वसुंधरा राजे और प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं.

हाल ही में अलवर और अजमेर संसदीय सीट और माण्डलगढ़ विधानसभा सीट पर बीजेपी को मिली करारी हार के लिए आहूजा 'जैसी करनी वैसी भरनी' का इस्तेमाल कर रहे हैं और वायरल ऑडियो में कह रहे हैं कि इंतजार कीजिए आगे क्या होता है.

Advertisement

आहूजा ऑडियो क्लिप में पार्टी कार्यकर्ता से कह रहे हैं कि यह सरकार की हार है, हमारी नहीं. बीजेपी विधायक ने ऑडियो में कहा कि हम 40 हजार वोटों से हारे, फिर भी मैं मुस्करा रहा हूं क्योंकि मुझे पता था कि क्या होने वाला है. आहूजा पहले भी कई विवादित बयाने दे चुके हैं. उनकी 'जेएनयू-कंडोम' टिप्पणी विवादों में रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement