राजस्थान में BJP Vs BJP, प्रदेशाध्यक्ष के दौरे पर लगा दिए वसुंधरा राजे के पोस्टर

सतीश पूनिया जरूर अपने समर्थकों के बीच खासा उत्साहित नजर आ रहे थे, लेकिन अलवर में जगह-जगह उनकी जगह पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के पोस्टर सभी का ध्यान खींच रहे थे.

Advertisement
राजस्थान में बीजेपी बनाम बीजेपी का खेल राजस्थान में बीजेपी बनाम बीजेपी का खेल

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 16 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:15 AM IST
  • राजस्थान में बीजेपी बनाम बीजेपी
  • चुनाव से पहले अलग-अलग गुट हुए सक्रिय
  • वसुंधरा राजे के नेतृत्व को लेकर विवाद

राजस्थान (Rajasthan) में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं, लेकिन उस बड़े मुकाबले से पहले ही बीजेपी (BJP) के अंदर अंदरूनी लड़ाई शुरू हो गई है. राजस्थान बीजेपी में कई गुट एक्टिव हो गए हैं और सभी एक दूसरे के खिलाफ काम कर रहे हैं. ताजा मामला राजस्थान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को लेकर है जिन्होंने गुरुवार को अलवर दौरे के दौरान अपनी ताकत दिखाई.

Advertisement

राजस्थान में बीजेपी बनाम बीजेपी

सतीश पूनिया जरूर अपने समर्थकों के बीच खासा उत्साहित नजर आ रहे थे, लेकिन अलवर में जगह-जगह उनकी जगह पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के पोस्टर सभी का ध्यान खींच रहे थे. सवाल उठ रहे थे कि दौरा प्रदेशाध्यक्ष का है, लेकिन सभी पोस्टर में उन्हें ही गायब रखा गया है. अलवर में जो पोस्टर लगाए गए हैं, उनमें पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, अरुण सिंह की फोटो लगाई गई है. वहीं स्थानीय नेता जितेंद्र शर्मा,ब्रजमोहन ओर विजय भारद्वाज को भी पोस्टर में जगह दी गई है. लेकिन सतीश पूनिया उन पोस्टर में नदारद हैं.

अलग-अलग गुट हुए सक्रिय

कहा जा रहा है कि ये तमाम पोस्टर सतीश पूनिया के विरोधी खेमे के द्वारा लगाए गए हैं. वहीं नाम तो बीजेपी नेता जितेंद्र शर्मा का भी सामने आ रहा है जो रोहिताश्व गुट (भाजपा नेता रोहिताश्व शर्मा ) के माने जाते हैं. राजस्थान में लंबे समय से सतीश पूनिया और रोहिताश्व शर्मा के बीच तल्खी का दौर चल रहा है. एक तरफ सतीश, वसुंधरा के नेतृत्व को लगातार नकार रहे हैं, तो वहीं रोहिताश्व वसुंधरा का खुलकर समर्थन कर रहे हैं. इसी वजह से राजस्थान बीजेपी में ये अंदरूनी कलह मजबूत होती दिख रही है.

Advertisement

वसुंधरा राजे के नेतृत्व को लेकर विवाद

बीजेपी नेता जितेंद्र शर्मा ने खुलकर वसुंधरा के पक्ष में बैटिंग की है. आजतक से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री रहते हुए वसुंधरा राजे के द्वारा राजस्थान में अपार बहुमत हासिल किया गया था. वसुंधरा राजे जन-जन की नेता हैं और उन्हें केंद्रीय नेतृत्व को राजस्थान में आगे करके पार्टी को चुनाव लड़ना चाहिए जिससे राजस्थान में भाजपा 170 से अधिक सीटें जीत सके.हम चाहते हैं कि कांग्रेस के कुशासन से जनता को मुक्ति दिलाने के लिए वसुंधरा राजे को आगे लाया जाए. यही हमारी इच्छा है और इसके लिए हम दिन रात मेहनत करेंगे और वसुंधरा के लिए काम करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement