राजस्थान BJP अध्यक्ष के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेगी कांग्रेसः महेश जोशी

निर्दलीय विधायकों ने भी भाजपा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस भेज दिया है. इस नोटिस में आरोप लगाया गया है कि निर्दलीय विधायकों का चरित्र हनन किया जा रहा है.

Advertisement
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने निर्दलीय विधायकों को नकदी देने का लगाया था आरोप (फाइल फोटोः पीटीआई) भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने निर्दलीय विधायकों को नकदी देने का लगाया था आरोप (फाइल फोटोः पीटीआई)

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 24 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:15 AM IST

  • निर्दलीय विधायकों को नकदी देने का लगाया आरोप
  • सतीश पुनिया बोले- हम खुद दर्ज कराएंगे मुकदमा

राज्यसभा की रिक्त सीटों पर चुनाव हुए 4 दिन गुजर गए. राजस्थान की तीन में से दो सीटें सत्ताधारी कांग्रेस ने जीत लीं, जबकि विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खाते में एक सीट गई. चार दिन गुजर जाने के बाद भी प्रदेश में सियासी पारा उफान पर है.

Advertisement

आंतरिक खींचतान से जूझ रही कांग्रेस ने अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने का ऐलान किया है. राजस्थान कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने मंगलवार को जयपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि गहलोत सरकार की ओर से पुनिया के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

राजस्थान कांग्रेस की 'ड्राइविंग सीट' पर रहेंगे पायलट? ट्विटर पर लगाई स्टीयरिंग थामे फोटो

उन्होंने कहा कि पुनिया ने यह बेबुनियाद और झूठा आरोप लगाया है कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने के लिए निर्दलीय विधायकों को होटल में थानों के पट्टे और नकद रुपये दिए गए. एक तरफ जहां कांग्रेस ने इसे लेकर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराने का ऐलान कर दिया है. वहीं, दूसरी तरफ निर्दलीय विधायकों ने भी विधानसभा के सचिव को भाजपा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है.

Advertisement

गहलोत सरकार ने बदला 10वीं क्लास का सिलेबस, महाराणा प्रताप की कहानी में काट-छांट

विशेषाधिकार हनन के नोटिस में आरोप लगाया गया है कि निर्दलीय विधायकों का चरित्र हनन किया जा रहा है. वहीं, इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया ने कहा कि वे खुद ही कोर्ट जाने की तैयारी में हैं. कांग्रेस के खिलाफ हम मानहानि का मुकदमा करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से भाजपा पर सरकार गिराने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप लगाए गए, जो वे अब साबित नहीं कर पा रहे.

गहलोत शुरू करेंगे इंदिरा रसोई स्कीम, वसुंधरा की योजना बंद करने की तैयारी

इससे पहले महेश जोशी स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के सामने बयान दर्ज कराने जाने के अपने बयान से पलट गए. जोशी ने कहा कि इस मामले की जांच एटीएस कर रही है. इसलिए जब एटीएस बुलाएगी, तब बयान दर्ज कराने जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement