राजस्थान: ACB ने रिश्वत लेने के आरोप में एडिशनल कमिश्नर GST सहित 5 लोगों को किया गिरफ्तार

राजस्थान के जयपुर में GST सर्किल भीलवाड़ा के वाणिज्यिक कर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त सहित पांच लोगों को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने पकड़ लिया है. टीम अन्य कई स्थानों पर भी छापेमारी कर रही है.

Advertisement
रिश्वत लेने के आरोप में एडिशनल कमिश्नर जीएसटी सहित 5 लोगों को किया गिरफ्तार. (Representative image) रिश्वत लेने के आरोप में एडिशनल कमिश्नर जीएसटी सहित 5 लोगों को किया गिरफ्तार. (Representative image)

aajtak.in

  • जयपुर,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:32 AM IST
  • भीलवाड़ा के कर अधिकारी को टीम ने पकड़ा
  • कई ठिकानों पर टीम कर रही छापेमारी

उदयपुर में एक बिचौलिए से चार लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रविवार को एक शीर्ष कर अधिकारी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. भीलवाड़ा में वाणिज्यिक कर विभाग के एक अतिरिक्त आयुक्त के घर पर गिरफ्तारियां की गईं. टीम इस मामले में छापेमारी कर रही है. एसीबी के डीजीपी बीएल सोनी ने एक बयान में कहा कि एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को भीलवाड़ा में टैक्स डिपार्टमेंट में GST से बचने के लिए चलाए जा रहे एक बड़े रैकेट की शिकायत मिली थी.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, अधिकारियों और कुछ दलालों को जांच के दायरे में रखा गया था. उन्होंने कहा कि रैकेट कई अधिकारियों, विभाग के कर्मचारियों और कुछ निजी व्यक्तियों की मिलीभगत से संचालित किया जा रहा था. एसीबी की विशेष टीम ने उदयपुर और भीलवाड़ा में एक साथ कार्रवाई की.

भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत केस दर्ज

सोनी ने बताया कि जीएसटी सर्किल भीलवाड़ा के वाणिज्यिक कर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त मोहम्मद हुसैन अंसारी को उनके उदयपुर स्थित आवास से चार लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया. सोनी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

उदयपुर स्थित ठिकानों पर छापेमारी

भीलवाड़ा के कर अधिकारी दिनेश दर्जी, ट्रांसपोर्टर राजमल अग्रवाल और लक्ष्मण अग्रवाल और नीलेश अग्रवाल नाम के दो अन्य लोगों को भी मामले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. विभाग के कई अन्य संदिग्ध अधिकारियों के भीलवाड़ा और उदयपुर स्थित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement