राजस्थान में सीएम पद के लिए आखिरी नाम के लिए बढ़ते इंतजार के बीच सचिन पायलट के समर्थकों की बैचेनी बढ़ती जा रही है. करौली, दौसा और जयपुर में सचिन पायलट के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. करौली में उनके समर्थकों ने आगजनी भी की. इस बीच सचिन पायलट ने ट्वीट कर अपने समर्थकों से शांति की अपील की है. सचिन पायलट ने कहा, "सभी कार्यकर्ताओं से शांति एवं अनुशासन बनाए रखने का आग्रह करता हूं, मुझे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर पूरा विश्वास है, माननीय राहुल गांधी जी एवं श्रीमती सोनिया गांधी जी जो फैसला लेंगी उसका हम स्वागत करेंगे. हम सभी कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता हैं, पार्टी की गरिमा बनाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी."
ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत राजस्थान में मुख्यमंत्री की रेस में सचिन पायलट को पछाड़कर आगे निकल गए हैं. मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में गहलोत और सचिन पायलट ने गुरुवार को दिल्ली में राहुल से मुलाकात की.
इधर अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रक्रिया की वजह से सीएम का नाम घोषित करने में देरी हो रही है. उन्होंने कहा कि समर्थक अति उत्साह में नारेबाजी कर रहे हैं. गहलोत ने कहा कि सीएम कैंडिडेट के बारे में अंतिम फैसला पार्टी अध्यक्ष लेंगे. बता दें कि राजस्थान में अशोक गहलोत के समर्थक भी राजस्थान में गोलबंदी कर रहे हैं. गुरुवार को अशोक गहलोत के समर्थन में जयपुर में कुछ निर्दलीय विधायक पहुंच गए और अशोक गहलोत को सीएम बनाने की मांग की.
पन्ना लाल