उदयपुर में नाइट कर्फ्यू की टाइमिंग पर BJP नेता नाराज, CM गहलोत पर भेदभाव का आरोप

उदयपुर में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है, जबकि अन्य जगह रात 8 से सुबह 6 बजे तक ही नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. नाइट कर्फ्यू की इस अलग-अलग टाइमिंग को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है.

Advertisement
राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया (फाइल फोटो) राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया (फाइल फोटो)

देव अंकुर

  • उदयपुर,
  • 11 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST
  • नाइट कर्फ्यू की टाइमिंग पर सवाल
  • उदयपुर में शाम 6 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू का किया विरोध

देश में कोरोना की दूसरी लहर से त्राहिमाम मचा है. हर रोज कोरोना से संक्रमण के करीब डेढ़ लाख नए मामले सामने आ रहे हैं. मृतकों की तादाद भी हर रोज बढ़ रही है. इन सबके बीच सख्ती का दौर भी फिर से लौटने लगा है. कहीं-कहीं सरकारों ने संपूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया है तो कहीं-कहीं सख्ती बढ़ाने के साथ ही नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.

Advertisement

राजस्थान सरकार ने राजधानी जयपुर समेत 10 शहरी इलाकों में नाइट कर्फ्यू लागू करने और इसका सख्ती से पालन कराने का दो दिन पहले ही ऐलान किया था. उदयपुर में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है, जबकि अन्य जगह रात 8 से सुबह 6 बजे तक ही नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. नाइट कर्फ्यू की इस अलग-अलग टाइमिंग को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है.

राजस्थान सरकार के इस फैसले को भेदभाव से भरा बताते हुए विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया ने मोर्चा खोल दिया है. कटारिया ने इसे उदयपुर के साथ भेदभाव बताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर यह भेदभाव खत्म नहीं हुआ तो इसके खिलाफ जन आंदोलन होगा.

Advertisement

बीजेपी के कद्दावर नेता ने कहा कि उदयपुर अकेला ऐसा शहर है जहां शाम 6 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. उदयपुर को छोड़ दें तो अन्य शहरों में रात के 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है. कटारिया ने इसे भेदभाव भरा बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात कर इसे हटाने के लिए कहा है. अगर यह भेदभाव खत्म नहीं किया गया तो 12 अप्रैल से जन आंदोलन होगा.

कटारिया ने कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से निवेदन किया गया है. गौरतलब है कि राजस्थान सरकार ने कोरोना के तेजी से बढ़ते मामले देख सख्ती बढ़ाई है. सरकार ने 10 शहरी इलाकों में 30 अप्रैल तक के लिए नाइट कर्फ्यू लागू किया है. बता दें कि गुलाबचंद कटारिया उदयपुर संभाग से आते हैं. कटारिया की गिनती उन नेताओं में होती है, जिनका उदयपुर क्षेत्र की राजनीति में अच्छा रसूख है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement