जयपुर के विद्याधर नगर से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है. यहां सिनेस्टार सिनेमा हॉल में आग लग गई. आग लगने से घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक आग बेसमेंट में लगी है. हादसे की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. आननफानन में दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकलों ने आग बुझाने का प्रयास किया गया. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में कुछ लोग फंसे हुए हैं.
हालांकि शुरुआती जानकारी के मुताबिक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बता दें कि सिनेमा हॉल में आग लगने से हड़कंप मच गया. इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई. साथ ही वहां से लोगों को निकालने का प्रयास किया गया. बताया जा रहा है कि रेस्क्यू के लिए सिविल डिफेंस और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं.
आग लगने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. घटनास्थल से लोगों को दूर किया गया. इसके बाद दमकल विभाग की टीम सिनेमा हॉल के बेसमेंट पर पहुंचीं. दमकल ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
वहीं ग्रेटर नोएडा के बिसरख की हाइराइज सोसाइटी में आग लग गई थी. आग सोसाइटी के 17वें फ्लोर के एक फ्लैट में लगी थी, इसलिए फायर ब्रिगेड की टीम को भी परेशानी का सामना करना पड़ा था. ये घटना पाम ओलंपिया सोसाइटी की थी. आग की वजह से फ्लैट में रखा लाखों रुपए का सामान पूरी तरह जल गया. घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया था.
शरत कुमार