फतेहपुर: रुई बनाने की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे 10 लोग

बीकानेर-जयपुर नेशनल हाईवे-11 पर रुई बनाने की फैक्ट्री में बुधवार को भीषण आग लग गई. फैक्ट्री में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. फैक्ट्री में दस लोग काम कर रहे थे. सभी लोग सुरक्षित हैं.

Advertisement
रुई फैक्ट्री में भीषण आग रुई फैक्ट्री में भीषण आग

aajtak.in

  • फतेहपुर,
  • 13 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST
  • आग लगने की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचा प्रशासन
  • फैक्ट्री में दस गाड़ियां आई थी कपड़े की कतरन

फतेहपुर शेखावाटी शहर के बीकानेर-जयपुर नेशनल हाईवे-11 पर रुई बनाने की फैक्ट्री में बुधवार को भीषण आग लग गई. दो घंटे से भी अधिक समय तक आग लगी रही. रुई फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया. आग लगने के समय फैक्ट्री में दस लोग काम कर रहे थे. आग लगने की सूचना पर डीएसपी राजेश कुमार विद्यार्थी, कोतवाल उदय सिंह यादव मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड की टीम लगातार आग बुझाने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक होटल अनोखी हट के पीछे कपड़े की कतरन से रुई बनाने की फैक्ट्री है. कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि दोपहर करीब ढाई बजे इस फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. भीषण गर्मी के चलते आग ने मिनटों में ही विकराल रूप धारण कर लिया. जब धुआं दिखने लगा तब आग के बारे में पता चला. इसके बाद स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया और फायर बिग्रेड को सूचना दी. सूचना पर नगर पालिका से दमकल मौके पर पहुंची. एक बार में आग पर काबू नहीं पाया गया. इसके बाद दो अतिरिक्त दमकल मंगवाई गई. तीन दमकल लगातार आग बुझाने का प्रयास किया. इस दौरान आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई.

रुई फैक्ट्री में भीषण आग

दस गाड़ियां आई थी कपड़े की कतरन

Advertisement

रुई फैक्ट्री में काम करने वाले स्टाफ का कहना है कि फैक्ट्री में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. जिस समय आग लगी थी उस समय फैक्ट्री में दस लोग काम कर रहे थे. आग लगने पर पहले स्टाफ ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ने लगी तो छोड़ कर बाहर आ गए. जिसमें सभी लोग सुरक्षित हैं. गोदाम में भारी मात्रा में कपड़े की कतरन रखी हुई थी. हाल ही में कपड़े की कतरन की दस गाड़ियां आई थी.

इनपुट-(राकेश गुर्जर)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement