राजस्थान: बस में जिंदा जल गए थे 6 लोग, परिजनों को 2 लाख मुआवजा, आयुक्त करेंगे जांच

यह हादसा तब हुआ जब शनिवार (16 जनवरी, 2021) की देर रात को एक निजी बस बिजली के तार की चपेट में आ गई, जिसकी वजह से बस में आग लग गई और छह लोगों की मौत हो गई. वहीं, 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

Advertisement
जालौर में दुर्घटना का शिकार होने के बाद खड़ी बस. (फोटो-आजतक) जालौर में दुर्घटना का शिकार होने के बाद खड़ी बस. (फोटो-आजतक)

देव अंकुर

  • जालौर,
  • 19 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:02 AM IST
  • सरकार ने किया दो लाख के मुआवजे का एलान
  • बिजली के तार की चपेट में आ गई थी बस

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने जालौर के दर्दनाक बस हादसे की जांच जोधपुर के संभागीय आयुक्त से करवाने का निर्णय लिया है. इसके अलावा राजस्थान सरकार ने जालौर बस हादसे में मृतकों के परिजनों को 2 लाख की आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया है. बीते 16 जनवरी यानी शनिवार को राजस्थान के जालौर जिले में दर्दनाक हादसे में छह लोगों की मौत हो गई थी और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement

महेंद्र सोनी, आयुक्त (डीआईपीआर, राजस्थान) ने कहा कि "जालौर में 16 जनवरी को बिजली के तारों को छूने से बस जल जाने से हुई दुखद घटना की जांच संभागीय आयुक्त जोधपुर से करवाने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है." डॉक्टर एसपी शर्मा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, जालौर, ने बताया, "6 लोगों की मौत और 6 गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया है जबकि 13 लोगों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है."

बता दें कि यह हादसा तब हुआ जब शनिवार (16 जनवरी, 2021) की देर रात को एक निजी बस बिजली के तार की चपेट में आ गई जिसकी वजह से बस में आग लग गई और छह लोगों की मौत हो गई. वहीं, 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिनको जालौर से जोधपुर रेफर किया गया. 13 अन्य लोगों को जालौर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. यह बस मंडोली से ब्यावर की तरफ जा रही थी और रास्ता भटक जाने की वजह से ड्राइवर बस को महेशपुरा गांव की तरफ ले गया. बस तार की चपेट में आ गई और उसमें आग लग गई जिसकी वजह से 6 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताई थी संवेदना

Advertisement

इस हादसे पर सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवेदना प्रकट की थी. उन्होंने कहा था, "जालौर में महेशपुरा गांव के पास हुए बस हादसे में 6 व्यक्तियों की मृत्यु बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है. शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर से प्रार्थना है वे उन्हें इस कठिन समय में सम्बल दें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें. दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है."

(जालौर से नरेश खिलेरी के साथ)

देखें- आजतक LIVE TV

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement