जयपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, नमक के नीचे दब गईं 5 जिंदगी

पुलिस कंट्रोल रूम में यह फोन आया कि एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. उसके बाद पुलिस मौके पर नमक के पहाड़ जैसे मलवे को हटाने पहुंची तो नमक के नीचे से खून रिस कर आते दिखा. फिर पुलिस ने क्रेन बुलाकर कार को मलबे से बाहर निकाला जिसमें दबकर पांच लोगों की मौत हो चुकी थी.

Advertisement
मृतक राहुल और रोशनी मृतक राहुल और रोशनी

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 06 जून 2017,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

जयपुर में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे से शहर में मातम पसर गया गया है. शादी की तैयारियों में लगे एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. यहां पृथ्वीराज रोड पर नमक से लदा एक बड़ा ट्रोला कार के ऊपर पलट गया. हादसे में कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई है. हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही पांचों लोगों की मौत हो गई.

Advertisement

भीषण हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक के खलासी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि ड्राइवर फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक खलासी ने बताया है कि करीब साढ़े तीन बजे चोमूं सर्किल पर सामने से अचानक से एक कार आई जिसे बचाने के लिए तेजी से चल रहे ट्रक के ड्राईवर ने अचानक से ब्रेक लगा दी. इससे ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर आ गिरा. लेकिन खलासी को यह पता नहीं था कि पलटे हुए ट्रक के नीचे कोई कार दबी हुई है. ड्राईवर को पता था लिहाजा वह मौके से फरार हो गया.

जयपुर के अशोक नगर थाना के एसएचओ बालाराम ने बताया कि करीब पांच बजकर 19 मिनट पर पुलिस कंट्रोल रूम में यह फोन आया कि एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. उसके बाद पुलिस मौके पर नमक के पहाड़ जैसे मलवे को हटाने पहुंची तो नमक के नीचे से खून रिस कर आते दिखा. फिर पुलिस ने क्रेन बुलाकर कार को मलबे से बाहर निकाला जिसमें दबकर पांच लोगों की मौत हो चुकी थी.

Advertisement

पुलिस के अनुसार जयपुर के लक्ष्मीनारायणपुरी इलाके के 22 साल के ज्वैलर्स राहुल की सगाई मालवीयनगर की रोशनी से हुई थी. रोशनी ज्वेलरी का ही काम करती हैं. इन दोनों की शादी होने वाली थी. इसी सिलसिले में रोशनी का परिवार बाहर गया हुआ था. राहुल के रिश्तेदार अनुराग ने बताया कि रोशनी अपनी छोटी बहन ज्योति और अपने रिश्तेदार मितेश और उसकी बहन स्वीटी के साथ पार्टी में राहुल के घर गई थी.

दोनों परिवार के लोग रात की पार्टी के बाद शहर में घूमने निकले हुए थे. मरने वालों में सभी की उम्र 20 से 25 साल है. ट्रक नागौर के नांवां से आगरा जा रहा था. राहुल के घरवालों ने पोस्टमार्टम के बाद शव का दाहसंस्कार कर दिया जबकि रोशनी के घरवाले बाहर गए हैं और वह बुधवार को पहुंचेंगे. दोनों ही परिवार ज्वेलरी के बिजनेस से जुड़े हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement