राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मरीज़ों को देखते हुए राज्य सरकार ने जयपुर के पास बीलवा में कोरोना का बड़ा अस्पताल बनाना शुरू किया है जिसे दो दिनों के अंदर चालू कर दिया जाएगा. राधास्वामी सत्संग को अस्पताल का रूप दिया जा रहा है. शुरुआत में इसमें 5 हजार बेड लगाए जा रहे हैं जिसे बढ़ाकर 20 हजार तक किया जा सकता है.
इस कोरोना अस्पताल को चालू करने के लिए सरकारी कर्मचारी और अधिकारी से लेकर राधास्वामी सत्संगी दिन-रात लगे हुए हैं. बेड लगाया जा रहा है. पंखे लगाए जा रहे हैं. लाइट की व्यवस्था की जा रही है और साफ-सफाई में सैकड़ों लोग लगे हुए हैं.
तो खत्म होगी परेशानी
सरकार का मानना है कि जिस तरह से कोरोना के मरीज रोज बढ़ रहे हैं और अस्पतालों में बेड खत्म हो रहे हैं उसे देखते हुए बड़े स्तर पर एक साथ बेड की अगर व्यवस्था की जाती है तो डॉक्टर और नर्सिंग कर्मियों की कमी के बावजूद सबकी देखभाल एक साथ हो जाएगी. ऑक्सीजन पहुंचाने में अलग-अलग जगह पर जो परेशानी हो रही है उसे खत्म किया जा सकता है.
जयपुर विकास प्राधिकरण और जयपुर नगर निगम की तरफ से अस्पताल में बेड, पानी और बिजली की व्यवस्था की जा रही है. व्यवस्था का जिम्मा राधास्वामी सत्संग के लोगों ने संभाल रखा है. अस्पताल को किस रूप में खड़ा किया जाए, इसके लिए डॉक्टरों की एक टीम भी लगी हुई है.
यहां पर खुली जगह होने की वजह से मरीज़ों को दिक्कत नहीं होगी और बाथरूम की व्यवस्था इतने सारे लोगों के लिए एक जगह है. राजस्थान में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1 लाख 20 हजार के आस पास हो गई है.
शरत कुमार