मुंडन करवाकर कैलादेवी से लौट रहा था परिवार, घर पहुंचा 6 माह के मासूम और उसके चाचा का शव

राजस्थान के धौलपुर (Dholpur Rajasthan) जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां एक परिवार कैलादेवी (Kailadevi) से बच्चे का मुंडन करवाकर लौट रहा था. रास्ते में टेंपो खड़ा किया तो एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में 6 माह के मासूम सहित उसके चाचा की मौत हो गई. वहीं 2 महिलाएं घायल हुई हैं.

Advertisement
कैलादेवी से मुंडन करवाकर लौट रहा था परिवार, हादसे में मासूम सहित दो की मौत. (Representative image) कैलादेवी से मुंडन करवाकर लौट रहा था परिवार, हादसे में मासूम सहित दो की मौत. (Representative image)

उमेश मिश्रा

  • धौलपुर,
  • 26 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST
  • राजस्थान के धौलपुर जिले में हुआ हादसा
  • टेंपो को तेज गति में आ रही कार ने मार दी टक्कर

राजस्थान के धौलपुर (Dholpur Rajasthan) जिले में आज शनिवार को एक टेंपो और कार के बीच टक्कर (Accident) हो गई. इस हादसे में 6 माह के मासूम सहित दो लोगों की मौत हो गई. वहीं दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों महिलाओं की हालत गंभीर होने पर उन्हें उपचार के लिए आगरा रेफर कर दिया गया है. पीड़ित कैलादेवी से मुंडन करवाकर लौट रहा था.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, टेंपो में कैला देवी से लौटते समय बाड़ी सदर थाने के पास टेंपों को सड़क किनारे रोका गया था, तभी सामने से तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार दी. हादसे में टेंपो में सवार 6 माह के मासूम और दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.


हादसे के बाद पहुंची पुलिस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि टेंपो में सवार सभी लोग यूपी के आगरा जिले के अकोला कस्बे के रहने वाले थे.  हेड कांस्टेबल सत्यप्रकाश ने कहा कि हादसे के बाद पुलिस ने मौके से कार को जब्त कर लिया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सपुर्द कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement