राजस्थान: बिजली का तार गिरने से 11 गायों की मौत, 2 घायल

झालावाड़ जिले के जावर थाना क्षेत्र के टाड़ी गांव में 19 गायों की मौत से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों का कहना है कि बाड़े में 21 अवारा गायों को रखा गया था. लेकिन रात में अचानक 11 केवी बिजली का तार टूटकर गिरा, जिससे 19 गायों की मौत हो गई और 2 घायल हुई हैं.

Advertisement
करंट लगने से 19 गायों की मौत (फोटो आजतक) करंट लगने से 19 गायों की मौत (फोटो आजतक)

फिरोज़ खान

  • झालावाड़,
  • 31 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST
  • बाड़े में बंद थीं 21 गाय
  • 19 गायों की मौत से सनसनी
  • बिजली का तार गिरने से हुई मौत

राजस्थान के झालावाड़ जिले के जावर थाना क्षेत्र के टाड़ी गांव में 19 गायों की मौत का सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि 11 केवी बिजली का तार टूटकर गिरने से बाड़े में बंद गायों की करंट लगने से मौत हुई है. ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जगह का मुआयना किया और गायों को पशु चिकित्सक के पास पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

Advertisement

थाना प्रभारी गोर्धनलाल ने बताया की खेरखेडा संरपच हरचंद गुर्जर ने सूचना दी कि टांडी गांव में रात बाड़े मे बंद आवारा गायों पर 11 केवी बिजली का तार टूटकर गिरने से वहां पर मौजूद 21 गायों  में से 19 गायों की मौत हो चुकी है, जबकि दो गाय घायल अवस्था में पड़ी हैं.

19 गायों की मौत से मची सनसनी  

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पशु चिकित्सा विभाग और बिजली विभाग को इस मामले की जानकारी दी. गायों की मौत से गांव वालों में सदमे के साथ प्रशासन के खिलाफ नाराजगी भी है. बिजली विभाग ने टूटी लाइन को दुरुस्त कर दिया है. साथ ही गांव वालों को यह आश्वासन भी दिया है कि अब इस तरह की घटना नहीं होगी. 

बिजली का तार गिरने से गायों की मौत (फोटो आजतक)

गांव वालों में डर का माहौल

Advertisement

गांव वालों का कहना है कि शुक्र है कि इससे किसी इंसानी जान-माल का खतरा नहीं हुआ. बरसात के मौसम में इस तरह के हादसे से बड़ी अनहोनी हो सकती थी. ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि ऐसे हादसे आगे न हों इसके पुख्ता इंतजाम किए जाएं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement