राजस्थान: 'बच्चे हैं, पार्टी कर लेते हैं', ड्रंक ड्राइविंग में अरेस्ट भतीजे के लिए थाने में धरने पर बैठीं कांग्रेस MLA

विधायक मीना कंवर कहती हैं कि मैंने आपको फोन करके रिक्वेस्ट किया था लेकिन आप नहीं माने. मुझे थाने आना पड़ा. उम्मेद सिंह ने यह भी कहा कि कल ही आपके थाने का थानेदार और बाकी सस्पेंड हुए हैं. भूल गया क्या?

Advertisement
अपने पति के साथ थाने में ही धरने पर बैठीं विधायक मीना कंवर अपने पति के साथ थाने में ही धरने पर बैठीं विधायक मीना कंवर

अशोक शर्मा

  • जोधपुर,
  • 19 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST
  • शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़ा गया था विधायक का भतीजा
  • थाने में विधायक के हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

राजस्थान के जोधपुर का रातानाडा थाना फिर से चर्चा में है. रातानाडा थाने में सत्ताधारी कांग्रेस की विधायक अपने भतीजे को छुड़ाने के लिए थाने में ही धरने पर बैठ गईं. सत्ताधारी कांग्रेस की शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक मीना कंवर के भतीजे को पुलिस ने नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़ लिया. पुलिस ने युवक के खिलाफ चालान की कार्यवाही भी कर दी.

Advertisement

मामले की जानकारी मीना कंवर को मिली तो उन्होंने और उनके पति प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य उम्मेद सिंह ने थाने में फोन कर भतीजे को छुड़ाने की कोशिश की. विधायक और उनके पति के फोन करने पर भी बात नहीं बनी. बात बनते न देख विधायक मीना कंवर अपने पति उम्मेद सिंह के साथ रातानाडा थाने पहुंच गईं और पुलिसकर्मियों से उलझ गईं.

ये मामला रविवार रात का है. जोधपुर के शेरगढ़ से कांग्रेस विधायक मीना कंवर और उनके पति उम्मेद सिंह थाने पहुंचे और वहां मौजूद हेड कांस्टेबल से भिड़ गए. मीना कंवर ने कहा कि बच्चे हैं, थोड़ी बहुत पी ली तो क्या होता है सबके बच्चे पीते हैं. पार्टी ही तो की थी. अब विधायक का ये वीडियो वायरल हो रहा है. माना जा रहा है कि अपने भतीजे को छुड़ाने के लिए उलझतीं मीना कंवर की ये वीडियो किसी पुलिसकर्मी ने ही बनाई होगी.

Advertisement

वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि उम्मेद सिंह को गुस्सा आ जाता है और वे अपनी पत्नी मीना कंवर को कहते हैं कि जमीन पर बैठ जाओ. उम्मेद सिंह खुद भी अपनी कुर्सी छोड़ देते हैं और दोनों पति-पत्नी थाने के अंदर धरने पर बैठ जाते हैं. दोनों की पुलिसकर्मियों से बहस भी होती है. पुलिसकर्मी कहता है इंसानियत से बात करो लेकिन तू-तू-मैं-मैं चलती रहती है.

विधायक मीना कंवर कहती हैं कि मैंने आपको फोन करके रिक्वेस्ट किया था लेकिन आप नहीं माने. मुझे थाने आना पड़ा. उम्मेद सिंह ने यह भी कहा कि कल ही आपके थाने का थानेदार और बाकी सस्पेंड हुए हैं. भूल गया क्या? बता दें कि जोधपुर में हुए एनकाउंटर में रातानाडा थाने के थाना प्रभारी और तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था. काफी जद्दोजहद के बाद विधायक अपने भतीजे की सीज की हुई गाड़ी खुद लेकर गईं.

डीसीपी के हस्तक्षेप के बाद गाड़ी छोड़ी गई लेकिन कोई भी अधिकारी इस घटना को लेकर कुछ भी बोलने से बच रहा है. घटना की दिनभर चर्चा रही लेकिन कोई मुंह खोलने को तैयार नहीं था. सोमवार की शाम को घटना का वीडियो वायरल हुआ.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement