राजस्थान: RSS की विचारधारा को करें काउंटर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दे रहे हैं नेता

जयपुर में हो रहे इस प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ता प्रशिक्षुओं को किस तरह से भाजपा और आरएसएस की विचारधारा को जमीनी स्तर और सोशल मीडिया पर काउंटर करना है, इसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

Advertisement
राजस्थान में कांग्रेस ने 2023 के चुनावों के लिए कमर कसी. राजस्थान में कांग्रेस ने 2023 के चुनावों के लिए कमर कसी.

देव अंकुर

  • जयपुर,
  • 27 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST
  • प्रदेशभर से 300 प्रशिक्षु आए
  • CM गहलोत भी हुए शामिल

कांग्रेस ने राजस्थान में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कमर कसते हुए कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर जयपुर के बाड़ा पदमपुरा में प्रारंभ किया है. इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन कांग्रेस के राजस्थान के आला नेताओं ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे ब्लॉक और जिला स्तर पर भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की विचारधारा को काउंटर करें और लोगों तक पार्टी की बात को पहुंचाएं.

Advertisement

इस राज्य स्तर के प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया और इसकी अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने की.  शिविर में  प्रदेश भर से लगभग 300 प्रशिक्षु आए जिनको कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने प्रशिक्षण दिया. 

'आजतक' से बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, "कांग्रेस का लंबा इतिहास रहा है. कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है कि किस तरह से आरएसएस के नैरेटिव को काउंटर करें और लोगों के सामने सच्चाई को रखें. पार्टी कार्यकर्ताओं को बताया जा रहा है कि कैसे आरएसएस के छद्म राष्ट्रवाद को काउंटर करें. इस समय सरकार आरएसएस चला रही है."

प्रशिक्षण शिविर के दौरान राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी भाषण दिया. जयपुर के बाड़ा पदमपुरा में बोलते वक्त सीएम गहलोत ने कहा कि आरएसएस, कांग्रेस और हमारे नेताओं को बदनाम करने का कार्य कर रहा है. 

Advertisement

गहलोत ने आगे कहा, "पार्टी ने बुरे दौर पहले भी देखे हैं, फिर भी हम अपने कार्यकर्ताओं की ताकत के बल पर बार-बार खड़े हो जाते हैं. राहुल गांधी जनता से जुड़े मुद्दे उठाकर केंद्र की बीजेपी सरकार के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन RSS विभिन्न माध्यमों से दुष्प्रचार कर कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने का काम कर रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement