राजस्थानः CM अशोक गहलोत ने लिखा राजनाथ सिंह को पत्र, सेना भर्ती को लेकर कही ये बड़ी बात

राजस्थान में अब कोविड के केस बहुत कम हो गए हैं. ऐसे में सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने सेना भर्ती के लिए आग्रह किया है.

Advertisement
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

देव अंकुर

  • जयपुर,
  • 01 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST
  • राजनाथ सिंह से किया आग्रह
  • सेना भर्ती रैली का हो आयोजन

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर कहा है कि वह जल्द ही सेना भर्ती रैली का आयोजन करें. गहलोत ने पत्र में आग्रह करते हुए लिखा है कि इसमें अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाए.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्र में कोविड 19 महामारी का हवाला देते हुए कहा कि राज्य में करीब 2 साल से भर्ती रैलियों का नियमित आयोजन नहीं हो पा रहा था. अशोक गहलोत ने कहा कि सूबे में सेना भर्ती रैलियों के जल्द से जल्द आयोजन के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने भर्ती रैलियों में कोविड के कारण शामिल न हो पाने वाले अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम एज लिमिट में 2 वर्ष की छूट का भी आग्रह किया है.

Advertisement

गहलोत ने कहा कि हजारों नवयुवक भर्ती के लिए निर्धारित अधिकतम आयु सीमा से अधिक उम्र के हो गए हैं. सशस्त्र सेनाओं में भर्ती होने का उनका सपना टूट रहा है. भर्ती रैलियों में इन अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट देने मिलने से उनके सामने एक सुनहरा अवसर होगा.

बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अब नौकरियों को लेकर एक्टिव मोड में आ गए हैं. लिहाजा हाल में पेश हुए राजस्थान के बजट में उन्होंने नौकरियों का ऐलान किया था. वहीं राजस्थान शिक्षा विभाग ने शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा REET 2022 की डेट का ऐलान हो गया है.

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा इस वर्ष 23 और 24 जुलाई को आयोजित की जाएगी. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ही रीट परीक्षा का आयोजन करेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रीट की परीक्षा जुलाई में कराने का ऐलान बजट की घोषणा के साथ किया था. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement