चितौडगढ़: दूसरी लहर के बाद खुले सांवलियाजी मंदिर को 10 दिन में मिला 3.12 करोड़ का दान

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित मशहूर मंदिर सांवलियाजी के भंडारे को 10 दिन बाद खोला गया है. दस दिनों में ही रिकॉर्ड 3,12,72,600 रुपया भेंट राशि निकली है. इतना ही नहीं भंडारे की पेटी से 33 ग्राम सोना और 1370 ग्राम चांदी भी निकली. फिलहाल सिक्कों की गिनती जारी है.

Advertisement
चित्तौड़गढ़ में स्थित मशहूर मंदिर सांवलियाजी के भंडारे को खोला गया है चित्तौड़गढ़ में स्थित मशहूर मंदिर सांवलियाजी के भंडारे को खोला गया है

शरत कुमार

  • चित्तौड़गढ़,
  • 09 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST
  • कोरोना के कारण बंद कर दिया गया था मंदिर
  • 10 दिन पहले खोले गए मंदिर को दान में मिली बड़ी रकम
  • चित्तौड़गढ़ में स्थित है मशहूर मंदिर सांवलिया जी

कोरोना काल में भी भगवान के द्वार पर आस्थावान जनता का आना कम नहीं हुआ है. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित मशहूर मंदिर सांवलिया जी के भंडारे को जब 10 दिन बाद खोला गया है तो दस दिनों में ही रिकॉर्ड 3,12,72,600 रुपया भेंट राशि निकली. इतना ही नहीं भंडारे की पेटी से 33 ग्राम सोना और 1370 ग्राम चांदी भी निकली. फ़िलहाल सिक्कों की गिनती जारी है.

देवघर: कोविड की तीसरी लहर की आशंका, बाबा बैद्यनाथ मंदिर खुलने पर संशय बरकरार

Advertisement

आपको बता दें कि कोरोना की वजह से देश के मंदिरों की तरह ही राजस्थान के भी मंदिरों को बंद किया गया था. पिछले 11 अप्रैल से ही सांवलियाजी मंदिर में भी श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद था. मगर 28 जून से इसे वापस खोल दिया गया था.

वैसे सांवलियाजी में अमावस्या के पूर्व चतुर्दशी पर ही भंडारा खोला जाता है, मगर इस बार 8 जुलाई को ही चतुर्दशी होने की वजह दस दिन में ही भंडारा खोलना पड़ा. लेकिन जैसे मंदिर के प्रबंधकों ने भंडारे को खोला वे आश्चर्य में पड़ गए. क्योंकि 10 दिन में ही भक्तों ने इतना चढ़ावा डाल दिया.

मंदिर मंडल अध्यक्ष कन्हैया दास वैष्णव और तहसीलदार भंवरलाल चोपड़ा की मौजूदगी में राजभोगआरती के बाद भंडारा खोला गया था और अभी भी गिनती जारी है.

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के सांवलियाजी स्थित मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहां पर कोई भी अपनी आमदनी का एक हिस्सा दान पत्र में डाल जाता है तो उसकी आमदनी दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ जाती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement