राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री भंवरलाल मेघवाल का निधन हो गया है. उनका उपचार गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा था, जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया. भंवरलाल मेघवाल के पास अशोक गहलोत की कैबिनेट में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का कार्यभार था.
मेघवाल के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक व्यक्त किया है. भंवरलाल मेघवाल को तबीयत बिगड़ने पर उपचार के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
गुरुग्राम में ही उपचार के दौरान 16 नवंबर को उनका निधन हो गया. भंवरलाल के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है. पीएमओ की ओर से किए गए ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा है कि भंवर लाल के निधन की खबर से दुख पहुंचा.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी मास्टर भंवर लाल के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि हम साल 1980 से साथ थे. परिजनों और शुभचिंतकों के प्रति हमारी संवेदना.
राजस्थान में एक दिन का राजकीय शोक
कैबिनेट मंत्री भंवरलाल मेघवाल के निधन पर राजस्थान सरकार ने 17 नवंबर को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. प्रदेश के सभी राजकीय कार्यालयों में अवकाश रहेगा और राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. गौरतलब है कि भंवरलाल मेघवाल लंबे समय से बीमार चल रहे थे.
भंवरलाल मेघवाल को उपचार के लिए हरियाणा के गुरुग्राम स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया. भंवरलाल मेघवाल लंबे समय से वेंटिलेटर पर थे. गहलोत सरकार में समाज कल्याण मंत्री भंवर लाल की पहचान एक दलित नेता के रूप में भी थी.
शरत कुमार / देव अंकुर