सीबीआई ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के अतिरिक्त महाप्रबंधक बिपिन कुमार राय को जयपुर में कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. बिपिन पर बिल पास करने के एवज में पचास हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप है. सीबीआई प्रवक्ता के मुताबिक बिपिन कुमार राय ने बिल का भुगतान करने के बदले परिवादी से साठ हजार रुपये की रिश्वत की मांग की, लेकिन बात पचास हजार रुपये में तय हो गई.
गिरफ्तारी के बाद घर और दफ्तर की तलाशी
सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि ब्यूरो के दल ने अतिरिक्त महाप्रबंधक को गिरफ्तार करने के बाद उसके दफ्तर और घर की तलाशी ली. तलाशी के दौरान घर से साढ़े चार लाख रुपये की नकदी जब्त की गई है. फिलहाल ब्यूरो मामले की जांच कर रहा है.
क्या है गिरफ्तारी का पूरा मामला
सीबीआई टीम के मुताबिक बीएसएनएल के एजीएम बिपिन कुमार ने एक ठेकेदार के बकाया राशि भुगतान के चेक पर हस्ताक्षर करने के बदले साठ हजार रुपये रिश्वत मांगी थी. दोनों के बीच अंत में पचास हजार पर सहमति बनी. गुरुवार देर रात राशि देना तय हुआ था. लेकिन ठेकेदार ने इस बात की जानकारी पहले ही सीबीआई को दे दी.मामले पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने एजीएम को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.
दीपिका शर्मा