सीबीआई ने BSNL के AGM को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया, साढ़े चार लाख नकदी जब्त

बीएसएनल के एजीएम बिपिन कुमार की गिरफ्तारी के बाद घर और कार्यालय की भी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान सीबीआई को साढ़े चार लाख रुपये की नकदी मिली। सीबीआई अभी मामले की जांच कर रही है।

Advertisement
बिल पास करवाने के लिए मांगे थे 50 हजार रुपये बिल पास करवाने के लिए मांगे थे 50 हजार रुपये

दीपिका शर्मा

  • जयपुर,
  • 08 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

सीबीआई ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के अतिरिक्त महाप्रबंधक बिपिन कुमार राय को जयपुर में कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. बिपिन पर बिल पास करने के एवज में पचास हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप है. सीबीआई प्रवक्ता के मुताबिक बिपिन कुमार राय ने बिल का भुगतान करने के बदले परिवादी से साठ हजार रुपये की रिश्वत की मांग की, लेकिन बात पचास हजार रुपये में तय हो गई.

Advertisement

गिरफ्तारी के बाद घर और दफ्तर की तलाशी
सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि ब्यूरो के दल ने अतिरिक्त महाप्रबंधक को गिरफ्तार करने के बाद उसके दफ्तर और घर की तलाशी ली. तलाशी के दौरान घर से साढ़े चार लाख रुपये की नकदी जब्त की गई है. फिलहाल ब्यूरो मामले की जांच कर रहा है.

क्या है गिरफ्तारी का पूरा मामला
सीबीआई टीम के मुताबिक बीएसएनएल के एजीएम बिपिन कुमार ने एक ठेकेदार के बकाया राशि भुगतान के चेक पर हस्ताक्षर करने के बदले साठ हजार रुपये रिश्वत मांगी थी. दोनों के बीच अंत में पचास हजार पर सहमति बनी. गुरुवार देर रात राशि देना तय हुआ था. लेकिन ठेकेदार ने इस बात की जानकारी पहले ही सीबीआई को दे दी.मामले पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने एजीएम को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement