Rajasthan Petrol-Diesel Price: राजस्थान में सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल? गहलोत सरकार ले सकती है बड़ा फैसला

Rajasthan Fuel Price Latest Updates: राजस्थान सरकार आज (मंगलवार) पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर अहम बैठक करने जा रही है. माना जा रहा है कि अन्य राज्यों की तरह केंद्र सरकार की तर्ज़ पर गहलोत सरकार भी पेट्रोल-डीज़ल पर टैक्स घटा कर जनता को राहत दे सकती है.

Advertisement
Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot (फाइल फोटो) Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot (फाइल फोटो)

शरत कुमार

  • जयपुर ,
  • 16 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर होगा फैसला
  • राजस्थान सरकार घटा सकती है वैट

Rajasthan Cabinet Meeting Updates: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज (मंगलवार) पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर एक बड़ा फैसला ले सकते हैं. सीएम गहलोत ने 16 नवंबर को शाम छह बजे मंत्रिमंडल और 6.45 पर अपने मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है. राजस्थान की जनता को इस बैठक से बड़ी उम्मीदें हैं. 
 
इस बैठक में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमत को कम करने पर सरकार विचार करेगी. साथ ही इस बैठक में  मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चा हो सकती है. माना जा रहा है कि केंद्र सरकार की तर्ज़ पर अन्य राज्यों की तरह राजस्थान सरकार भी पेट्रोल-डीज़ल पर टैक्स घटाएगी और जनता को राहत देगी. देश में सबसे ज़्यादा वैट राजस्थान में वसूला जा रहा है डीज़ल पर 26 फ़ीसदी और पेट्रोल पर 36 फ़ीसदी वैट लिया जा रहा है. 
 
हाल ही में जयपुर में प्रदेश कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ रविवार को जनजागरण अभियान की शुरुआत की और पैदल मार्च निकाला. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मीटिंग में विचार-विमर्श किया जाएगा और जो भी संभव होगा, वो हम फैसला करेंगे. 

Advertisement

बता दें इससे पहले सीएम गहलोत पीएम मोदी से अतिरिक्त एक्साइज, स्पेशल एक्साइज और सेंस को घटाने की मांग कर चुके है. उन्होंने इसको लेकर पीएम मोदी को एक पत्र भी लिखा था. गहलोत का कहना है कि अगर केंद्र सरकार एक्साइज को कम करेगी, तो राज्य में  पेट्रोल- डीजल के दाम अपने आप कम हो जाएंगे. 

सीएम ने कहा कि राज्य सरकार उन्हीं चीजों पर वैट लगती है, जिस पर केंद्र की ओर से टैक्स लगाए जाते हैं. गहलोत ने आरोप लगाया कि पेट्रोल-डीजल पर केन्द्र सरकार की नीति बेहद खराब है. उन्होंने कहा कि पहले रोज 25-30 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए और अब 5-10 रुपये घटा दिए.     

पेट्रोल-डीजल के अलावा सबकी नज़रें मंत्रिपरिषद की बैठक पर लगी हुई हैं. राजस्थान में एक दो दिनों में मंत्रिमंडल में फेरबदल होना है. दरअसल जानकारों के अनुसार राहुल गांधी के विदेश यात्रा से लौटने का इंतज़ार किया जा रहा है.  वह जैसे ही आएंगे कांग्रेस आलाकमान मंत्रिमंडल में फेरबदल पर मुहर लगा देगी और जल्दी ही राजस्थान सरकार का चेहरा बदल जाएगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें - 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement