पंजाब में इस समय भयंकर बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. सरहदी सूबे के 23 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं और 1900 से ज्यादा गांव पानी में डूबे हुए हैं. इस आपदा में अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है और 3,84,000 से अधिक लोग बाढ़ की चपेट में हैं. 1,50,000 हेक्टेयर से अधिक फसल बर्बाद हो गई है. सेना और एनडीआरएफ की टीमें लगातार बचाव कार्य में जुटी हैं और 20,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है.