पंजाब में ऐतिहासिक जीत के बाद भगवंत मान ने 16 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और शनिवार को अपने मंत्रिमंडल का भी गठन कर लिया. आज पंजाब के राजभवन में राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने आम आदमी पार्टी के 10 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई. पहली बार मुख्यमंत्री बने भगवंत मान ने नए मंत्रिमंडल में हर वर्ग और क्षेत्र को साधने की कोशिश की है. उनकी कैबिनेट में दलित, महिला और हिंदू समुदाय के विधायकों को भी जगह मिली है. इस रिपोर्ट मे देखिए कि भगवंत मान की टीम में कौन-कौनसे नाम शामिल हैं.
Ten Aam Admi Party MLAs were sworn in as cabinet ministers in Punjab on Saturday. Governor of Punjab Banwari Lal Purohit administered the oath to the newly-elected MLAs. Punjab's Chief Minister Bhagwant Mann took oath on 16th March. Watch this video to know the names of Mann's cabinet.