मोहाली में कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया की हत्या मामले में मुख्य आरोपी करन को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया. यह मुठभेड़ चंडीगढ़ के न्यू क्रिकेट स्टेडियम के पास हुई. पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान करन को गिरफ्तार करने की कोशिश की थी, लेकिन उसने गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और उसे मार गिराया.