लुधियाना में महिला की गला घोंटकर हत्या, बोरे में भरकर फेंका शव, ससुराल के तीन लोग गिरफ्तार

लुधियाना में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला की हत्या कर उसके शव को बोरे में भरकर सड़क किनारे फेंक दिया गया. मृतक महिला की पहचान लखनऊ की रहने वाली रेशमा के रूप में हुई है. पुलिस ने ससुराल पक्ष के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने हत्या के बाद शव को फेंकने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों की सतर्कता से साजिश का खुलासा हो गया.

Advertisement
ससुराल में बहू की हत्या (Photo: Representational ) ससुराल में बहू की हत्या (Photo: Representational )

aajtak.in

  • लुधियाना,
  • 10 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST

पंजाब के लुधियाना में आरती चौक के पास बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 30 साल की महिला का बोरे में भरा हुआ शव बरामद किया गया है. मृतका की पहचान लखनऊ की रहने वाली रेशमा के रूप में हुई है, जिसकी हत्या का आरोप ससुराल वालों पर हैं और आरोपियों ने शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की थी.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि रेशमा की गला घोंटकर हत्या की गई थी. आरोपी उसके शव को बोरे में भरकर मोटरसाइकिल पर लेकर जा रहे थे और शव फेंकने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने उनकी गतिविधियों पर शक जताया और उनसे पूछताछ की, लेकिन आरोपियों ने पहले बोरे में सड़े आम और फिर मरे हुए कुत्ते होने की बात कही.

स्थानीय लोगों की सतर्कता से आरोपी मौके से भागने में नाकाम रहे और मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर फरार हो गए. पुलिस को सूचना मिलने के बाद जब बोरा खोला गया तो उसमें रेशमा का शव पाया गया, जिसकी नाक से खून बह रहा था.

पुलिस ने बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर जांच शुरू की और कुछ ही घंटों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए लोगों में रेशमा के ससुर कृष्ण, सास दुलारी और एक रिश्तेदार अजय शामिल हैं.

Advertisement

एसएचओ इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि रेशमा और उसके ससुरालवालों के बीच अकसर बाहर जाने को लेकर विवाद होता था. एक दिन पहले भी इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या) और 3(5) (सामूहिक आपराधिक मंशा) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement