मॉल में चलते हुए पलट गई टॉय ट्रेन, फर्श से सिर टकराने की वजह से बच्चे की मौत

पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में एक मॉल में हुए दर्दनाक हादसे में बच्चे की मौत हो गई. दरअसल मॉल में टॉय ट्रेन पलट गई जिस वजह से सिर में चोट लगने से एक बच्चे की मौत हो गई. अब पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मॉल की तरफ से भी इस पर बयान जारी कर दुख जताया गया है और उन्होंने कहा कि वो हर संभव पुलिस की मदद कर रहे हैं.

Advertisement
टॉय ट्रेन की वजह से बच्चे की मौत टॉय ट्रेन की वजह से बच्चे की मौत

aajtak.in

  • चंडीगढ़,
  • 24 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में एक दर्दनाक हादसे में 11 साल के बच्चे की मौत हो गई. दरअसल मॉल में एक टॉय ट्रेन पलट गई, जिससे नवांशहर (बालाचौर) के रहने वाले 11 साल के शाहबाज की मौत हो गई. यह घटना शनिवार की रात को हुई है.

रिपोर्ट के मुताबिक बच्चा टॉय ट्रेन के अंदर अंतिम डिब्बे में था और उसका आधा शरीर खिड़की से बाहर झूल रहा था. ट्रेन के टर्न लेते समय डिब्बा पलट गया जिससे बच्चे का सिर फर्श से टकराया. बाद में इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई.

Advertisement

वहीं बच्चे की मौत को लेकर एलांते मॉल का बयान भी सामने आया है जिसमें कहा गया है, 'हमें 22 जून, 2024 की रात को हमारे परिसर में काम करने वाले सेवा प्रदाताओं में से एक के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में जानकारी मिली है. हमारी इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया. 

मॉल की तरफ से आगे कहा गया है कि हमने स्थानीय पुलिस स्टेशन को तुरंत इसकी सूचना दी. हम इस संबंध में स्थानीय अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं और परिवार के प्रति गहरी सहानुभूति रखते हैं.

वहीं इस मामले को लेकर चंडीगढ़ पुलिस ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र फेज 1 पुलिस स्टेशन में धारा 304 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement