जालंधर के सुची पिंड में तीन सगे भाइयों पर हमला, एक की मौत दो गंभीर घायल

जालंधर में सुची पिंड गांव में सोमवार रात तीन सगे भाइयों पर पुरानी रंजिश के चलते तेजधार हथियारों से हमला हुआ. इसमें मनदीप सिंह की मौत हो गई, जबकि दो भाई गंभीर रूप से घायल हुए. स्कॉर्पियो सवार हमलावर फरार हो गए. पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और बाकी की तलाश जारी है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

कमलजीत संधू

  • जालंधर,
  • 17 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:50 PM IST

पंजाब के जालंधर जिले में सोमवार देर रात सुची पिंड गांव में एक दर्दनाक और हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई. पुरानी रंजिश के चलते स्कॉर्पियो सवार युवकों ने तीन सगे भाइयों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया. इस हमले में मनदीप सिंह नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दो भाई मुकेश कुमार और पवन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए कैपिटल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

दरअसल, घटना रात लगभग 10:30 बजे की है. मनदीप सिंह खाना खाने के बाद टहलते हुए अपने भाई पवन की दुकान पर पहुंचा था, जहां तीनों भाई और उनके पिता जयराम साथ बैठे थे. उसी समय काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार प्रिंस नामक युवक कुछ साथियों के साथ वहां आया और ढाबे के पास बैठी एक महिला से पता पूछने लगा. जब मनदीप दुकान से बाहर आया, तो उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया गया. मनदीप को बचाने आए उसके भाइयों पर भी हमलावरों ने हमला किया और तीनों को खून से लथपथ छोड़कर स्कॉर्पियो में फरार हो गए.

यह भी पढ़ें: जालंधर में बदमाशों की सरेआम गुंडागर्दी, ढाबा मालिक के बेटे और स्टाफ को पीटा

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. एडीसीपी सिटी वन आकर्षि जैन, डीसीपी इन्वेस्टिगेशन मनप्रीत सिंह ढिल्लो, डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर नरेश डोगरा और ज्वाइंट सीपी संदीप शर्मा ने स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू की, जिसमें आरोपियों की स्कॉर्पियो गाड़ी (PB08 AN 4686) और उनकी गतिविधियां कैद हो गईं.

Advertisement

मामले में पुलिस ने कही ये बात

पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि दो आरोपियों को राउंडअप कर लिया गया है और बाकी की तलाश के लिए टीमों का गठन किया गया है. ज्वाइंट सीपी संदीप शर्मा ने कहा कि प्रारंभिक जांच में मामला पुरानी रंजिश का प्रतीत होता है और पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जल्द सभी हमलावरों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement