पंजाब: दोस्तों के साथ घूमने गए युवक की संदिग्ध मौत, नहर के पास मिला शव

थाना राजसांसी से लापता हुए एक युवक का शव लाहौर शाखा नहर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक के परिजनों ने पुलिस से इंसाफ की मांग करते हुए कहा, "हमारे बेटे का किसी से कोई झगड़ा या रंजिश नहीं है." पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
परिजनों ने पुलिस से की इंसाफ की मांग परिजनों ने पुलिस से की इंसाफ की मांग

अमित शर्मा

  • अमृतसर,
  • 06 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

अमृतसर के थाना राजासांसी से लापता हुए युवक का शव पुलिस को सुबह लाहौर शाखा नहर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. शव की पहचान जगदेव कला के रहने वाले 23 वर्षीय हरप्रीत सिंह के रूप में की गई है.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है. मृतक हरप्रीत सिंह के परिजनों का कहना है कि वह शाम को काम करके घर आया था. इसके बाद उसके कुछ दोस्त आए थे और उसे अपने साथ गाड़ी में बैठाकर ले गए.

Advertisement

देर रात तक घर नहीं लौटा, तो उसको फोन किया, लेकिन फोन स्विच ऑफ बता रहा था. अगली सुबह उसकी काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद हम लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने मामला दर्ज कर युवक की खोजबीन शुरू की.

बाद में पुलिस को जगदेव कला इलाके में नहर से युवक का शव मिला. इसके बाद पुलिस ने मृतक की पहचान हमारे 23 वर्षीय हरप्रीत सिंह के रूप में की. परिजनों ने पुलिस को बताया कि हमारे बेटे का किसी से कोई झगड़ा या रंजिश नहीं है. हमें इंसाफ दिया जाए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement