पंजाब में बुधवार को जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव हुए. इस दौरान राज्य में कई जगह हिंसा और झड़प का मामला सामने आया है. इसी बीच पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल के खिलाफ वोटर से मारपीट करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. हालांकि, उन्होंने इन आरोपों को झूठा बताया है.
सुखबीर बादल का कहना है कि ये आरोप झूठे हैं, उन्होंने किसी के साथ कुछ गलत बर्ताव नहीं किया है. ना ही मैं उस बूथ पर गया था. बादल ने कहा कि वहां पर पुलिस कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर बूथ कैप्चर कर रही थी. कांग्रेस के नेताओं ने हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला किया है.
सुखबीर बादल ने मांग की है कि एसएसपी और अन्य पुलिस अफसरों के खिलाफ तुरंत केस दर्ज किया जाना चाहिए. बता दें कि अकाली दल ने कांग्रेस पर ‘‘बूथों पर कब्जा करने, फर्जी मतदान कराने और बल प्रयोग करने’’ का आरोप लगाया.
इन चुनाव के नतीजे 22 सितंबर को घोषित किए जाएंगे. अधिकारियों के मुताबिक कुल 354 जिला परिषद सदस्यों और 2900 पंचायत समिति सदस्यों का चुनाव किया जाएगा.
अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने आरोप लगाया कि फिरोजपुर, मुक्तसर, बठिंडा, मोगा, संगरूर, पटियाला, मोहाली और फरीदकोट में 62 मतदान केंद्रों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कब्जा कर लिया.
मोहित ग्रोवर / सतेंदर चौहान