पंजाब में बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए राज्य सरकार की तरफ से स्कूली बच्चों के लिए बड़े स्तर पर पैरेंट्स-टीचर मीटिंग (पी. टी. एम.) का आयोजन किया गया जिसे मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी संबोधित किया.
कार्यक्रम के दौरान ने मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सरकारी स्कूल विद्यार्थियों को मानक शिक्षा प्रदान कर रहे हैं, जिससे वह हर क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल करने के योग्य बन रहे हैं.
उन्होंने कहा, 'यहां से शिक्षा हासिल करने वाले विद्यार्थी आने वाले समय में देश के निर्माता होंगे.' सीएम भगवंत मान ने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब यह छात्र अपनी मेहनत और सफलता से राज्य और देश का नाम रौशन करेंगे.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इन विद्यार्थियों में बहुत योग्यता है. राज्य सरकार उनकी असीमित ऊर्जा को रचनात्मकता की तरफ लाने और उनको देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में हिस्सेदार बनाने के लिए ठोस प्रयास कर रही है. सीएम मान ने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब यह नौजवान देश के लिए सफलता की नयी इबारत लिखेंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सरकारी स्कूल पंजाब की सफलता की कहानियां बयान कर रही हैं. उन्होंने कहा कि इन स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों का सपना नौकरशाह, डॉक्टर, इंजीनियर और अन्य पेशों में सफल होने का है. भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार उनके सपनों को पंख लगाने के लिए वचनबद्ध है, जिसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.
उन्होंने कहा कि ये विद्यार्थी कच्ची मिट्टी के खिलौनों की तरह हैं और राज्य सरकार इनको ज़िंदगी में आगे बढ़ने के लिए आधार मुहैया करवाएगी. भगवंत मान ने स्पष्ट कहा कि वह तब तक आराम से नहीं बैठेंगे, जब तक पंजाब के विद्यार्थी अपने निश्चित लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार पहले ही पंजाब में फैक्ट्रियों की स्थापना के लिए कई औद्योगिक कारोबारियों के साथ संबंध और सहयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि इन उद्योगों से नौजवानों के लिए रोज़गार के कई मौके पैदा होंगे. भगवंत मान ने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब यह विद्यार्थी राज्य में स्थापित होने वाली बड़ी औद्योगिक यूनिटों को चलाएंगे.
मुख्यमंत्री ने विरोधियों पर व्यंग्य करते हुए कहा कि पहले सत्ता में रहते हुए परिवारों के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर होते थे लेकिन जबसे उन्होंने सरकार का पद संभाला है, पंजाब के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं.
उन्होंने कहा कि पहले महाराजाओं या बादलों को इन समझौतों का लाभ मिलता था लेकिन अब इसका फल पंजाबियों को मिलेगा. भगवंत मान ने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि उनकी सरकार समाज के हर वर्ग की भलाई के लिए बिना थके काम कर रही है.
इससे पहले मुख्यमंत्री ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के शिक्षा मंत्री के साथ पैरेंट्स-टीचर मीटिंग में विद्यार्थियों के साथ विस्तार से बातचीत की.
उन्होंने विद्यार्थियों को उनके जीवन के लक्ष्यों के बारे पूछा और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. भगवंत मान ने कहा कि मेगा पीटीएम करवाने की इस कवायद का विद्यार्थियों को बहुत फायदा होगा.
aajtak.in