पंजाब के सरकारी स्कूलों के छात्र राज्य और देश को शिखर पर ले जाएंगे: भगवंत मान

पंजाब में बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर पैरेंट्स टीचर मीटिंग का आयोजन किया जिसमें सीएम भगवंत मान ने खुद हिस्सा लिया. सीएम मान ने इस दौरान कहा कि पंजाब के सरकारी स्कूलों में ऐसी शिक्षा दी जा रही है जिससे यहां पढ़े छात्र-छात्राएं राज्य और देश को शिखर पर ले जाएंगे.

Advertisement
सीएम मान ने कहा, सरकारी स्कूल के बच्चों को मिलेगी अच्छी शिक्षा सीएम मान ने कहा, सरकारी स्कूल के बच्चों को मिलेगी अच्छी शिक्षा

aajtak.in

  • चंडीगढ़,
  • 24 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

पंजाब में बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए राज्य सरकार की तरफ से स्कूली बच्चों के लिए बड़े स्तर पर पैरेंट्स-टीचर मीटिंग (पी. टी. एम.) का आयोजन किया गया जिसे मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी संबोधित किया.

कार्यक्रम के दौरान ने मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सरकारी स्कूल विद्यार्थियों को मानक शिक्षा प्रदान कर रहे हैं, जिससे वह हर क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल करने के योग्य बन रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'यहां से शिक्षा हासिल करने वाले विद्यार्थी आने वाले समय में देश के निर्माता होंगे.' सीएम भगवंत मान ने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब यह छात्र अपनी मेहनत और सफलता से राज्य और देश का नाम रौशन करेंगे. 

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इन विद्यार्थियों में बहुत योग्यता है. राज्य सरकार उनकी असीमित ऊर्जा को रचनात्मकता की तरफ लाने और उनको देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में हिस्सेदार बनाने के लिए ठोस प्रयास कर रही है. सीएम मान ने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब यह नौजवान देश के लिए सफलता की नयी इबारत लिखेंगे. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सरकारी स्कूल पंजाब की सफलता की कहानियां बयान कर रही हैं. उन्होंने कहा कि इन स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों का सपना नौकरशाह, डॉक्टर, इंजीनियर और अन्य पेशों में सफल होने का है. भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार उनके सपनों को पंख लगाने के लिए वचनबद्ध है, जिसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि ये विद्यार्थी कच्ची मिट्टी के खिलौनों की तरह हैं और राज्य सरकार इनको ज़िंदगी में आगे बढ़ने के लिए आधार मुहैया करवाएगी. भगवंत मान ने स्पष्ट कहा कि वह तब तक आराम से नहीं बैठेंगे, जब तक पंजाब के विद्यार्थी अपने निश्चित लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार पहले ही पंजाब में फैक्ट्रियों की स्थापना के लिए कई औद्योगिक कारोबारियों के साथ संबंध और सहयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि इन उद्योगों से नौजवानों के लिए रोज़गार के कई मौके पैदा होंगे. भगवंत मान ने कहा कि वह दिन दूर नहीं, जब यह विद्यार्थी राज्य में स्थापित होने वाली बड़ी औद्योगिक यूनिटों को चलाएंगे. 

मुख्यमंत्री ने विरोधियों पर व्यंग्य करते हुए कहा कि पहले सत्ता में रहते हुए परिवारों के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर होते थे लेकिन जबसे उन्होंने सरकार का पद संभाला है, पंजाब के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं. 

उन्होंने कहा कि पहले महाराजाओं या बादलों को इन समझौतों का लाभ मिलता था लेकिन अब इसका फल पंजाबियों को मिलेगा. भगवंत मान ने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि उनकी सरकार समाज के हर वर्ग की भलाई के लिए बिना थके काम कर रही है. 

इससे पहले मुख्यमंत्री ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के शिक्षा मंत्री के साथ पैरेंट्स-टीचर मीटिंग में विद्यार्थियों के साथ विस्तार से बातचीत की.

Advertisement

उन्होंने विद्यार्थियों को उनके जीवन के लक्ष्यों के बारे पूछा और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. भगवंत मान ने कहा कि मेगा पीटीएम करवाने की इस कवायद का विद्यार्थियों को बहुत फायदा होगा. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement