एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ ने कहा, पठानकोट में सुरक्षा में अब भी सुधार की जरूरत

भारतीय वायुसेना के पूर्वी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ सी. हरीकुमार ने सोमवार को कहा कि पठानकोट हमले के बाद देश में सुरक्षा की स्थिति स्थिर हुई है, हालांकि उसमें अभी भी सुधार होना है.

Advertisement
पठानकोट एयरबेस पर आतंकियों ने किया था हमला पठानकोट एयरबेस पर आतंकियों ने किया था हमला

मोनिका शर्मा / BHASHA

  • शिलॉन्ग,
  • 01 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

भारतीय वायुसेना के पूर्वी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ सी. हरीकुमार ने सोमवार को कहा कि पठानकोट हमले के बाद देश में सुरक्षा की स्थिति स्थिर हुई है, हालांकि उसमें अभी भी सुधार होना है.

विरोधी तत्वों का असर
हरीकुमार ने यहां कहा, 'हमारी सुरक्षा स्थिर हुई है, हालांकि हम इसमें सुधार नहीं कर सके हैं.' उन्होंने कहा, 'हमारा देश पिछले कुछ वक्त से सुरक्षा में सुधार के प्रयास कर रहा है. हमारे यहां कुछ विरोधी तत्व हैं जो हमें स्थिर नहीं होने देते.' उन्होंने कहा, 'और किसी भी देश में इतने पुलिसकर्मी नजर नहीं आएंगे. हालांकि स्थिति स्थिर है, लेकिन अभी भी हम सुधार नहीं कर सके हैं.' उन्होंने कहा, 'पठानकोट हमला और फिर जम्मू-कश्मीर के बाद हमें एहसास हुआ है कि हम अपने बेस को और सुरक्षित बनाएं.'

Advertisement

पठानकोट हमले के पीछे पाकिस्तानी साजिश
आपको बता दें कि 2 जनवरी, 2016 को पंजाब के पठानकोट एयरबेस के अंदर कुछ आतंकी घुस गए थे और करीब 4 दिन चली मुठभेड़ के बाद दहशतगर्दों को ढेर कर दिया गया था. इस मामले में पाकिस्तानी संलिप्तता होने के बाद वहां भी इसकी जांच की जा रही है और हमले के मास्टरमाइंड बताए जा रहे जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर को हिरासत में रखा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement