पठानकोट हमला: पाकिस्तान ने तीन संदिग्धों को पुलिस रिमांड में भेजा

पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, एटीसी-2 जज बुशरा जमन ने खालि‍द मोहम्मद, इरशादुल हक और मोहम्मद शोएब को छह दिन के फ‍िजिकल रिमांड पर भेज दिया और तीनों को काउंटर टेरेरिज्म डिपार्टमेंट (सीटीडी) को सौंप‍ दिया. बताया जा रहा है कि ये तीनों 2 जनवरी को भारत के पठानकोट में हुए आतंकी हमले में शामिल थे.

Advertisement
पठानकोट हमले में सात जवान शहीद हुए थे पठानकोट हमले में सात जवान शहीद हुए थे

रोहित गुप्ता

  • लाहौर ,
  • 28 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

पाकिस्तान में गिरफ्तार किए पठानकोट हमले के तीन संदिग्धों को एंटी-टेरेरिज्म कोर्ट ने छह दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया है. इन तीनों को शनिवार को लाहौर से लगभग 70 किलोमीटर दूर गुजरांवाला से गिरफ्तार किया गया था.

गुजरांवाला से हुई गिरफ्तारी
पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, एटीसी-2 जज बुशरा जमन ने खालि‍द मोहम्मद, इरशादुल हक और मोहम्मद शोएब को छह दिन के फ‍िजिकल रिमांड पर भेज दिया और तीनों को काउंटर टेरेरिज्म डिपार्टमेंट (सीटीडी) को सौंप‍ दिया. बताया जा रहा है कि ये तीनों 2 जनवरी को भारत के पठानकोट में हुए आतंकी हमले में शामिल थे. तीनों को गुजरांवाला में चांद दा किला बाइपास के पास से गिरफ्तार किया गया. ये वहां पर एक किराए के मकान में रह रहे थे. तीनों ने आरोपों से इनकार किया है.

Advertisement

पहले ही गिरफ्तार किए चुके थे संदिग्ध!
सीटीडी ने तीनों को किसी सीक्रेट स्थान पर श‍िफ्ट किया है. सीटीडी ने इस महीने की शुरुआत में गुजरांवाला में अज्ञात हमलावरों के ख‍िलाफ एफआईआर दर्ज की थी. इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि इन तीनों को कब गिरफ्तार किया गया. सूत्रों की मानें तो इन्हें एफआईआर दर्ज करने से पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था, लेकिन इनके ख‍िलाफ पर्याप्त सबूत जुटाए जाने के बाद ही इन्हें कोर्ट में पेश किया गया.

हमले में शहीद हुए थे 7 जवान
पठानकोट एयरबेस पर 2 जनवरी को हुए हमले में सात सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे. भारत ने इस मामले में पाकिस्तानी आतंकवादी के शामिल होने को लेकर पड़ोसी देश को कई सबूत सौंपे हैं, लेकिन पाकिस्तान ने अभी तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement