Punjab Murder: नाली निर्माण को लेकर विवाद, महिला सरपंच के पति की गोली मारकर हत्या

पंजाब के अबोहर में नाली निर्माण को लेकर विवाद होने के बाद सरपंच के पति की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली चलाने का आरोप आम आदमी पार्टी के एक स्थानीय नेता पर लगा है. रिपोर्ट के मुताबिक नाली का निर्माण आरोपी के घर के सामने हो रहा था जिसके लेकर विवाद शुरू हुआ और इसी में सरपंच के पति की हत्या कर दी गई.

Advertisement
Representative Image Representative Image

aajtak.in

  • अबोहर,
  • 20 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

पंजाब के एक गांव में गुरुवार को नाली खुदाई को लेकर हुए विवाद के चलते महिला सरपंच के पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार, हत्या के आरोपी की पहचान आम आदमी पार्टी (AAP) के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज कुमार के रूप में हुई है, जो वारदात के बाद मौके से फरार हो गया.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सरपंच पूनम रानी के पति शंकर जलाप गुरुवार को कुछ पंचायत सदस्यों के साथ गांव में एक प्रस्तावित नाली निर्माण स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान मनोज कुमार ने नाली के निर्माण का विरोध किया क्योंकि यह उसके घर के सामने बनाई जा रही थी.

Advertisement

विवाद बढ़ने पर मनोज कुमार ने गुस्से में आकर अपने घर से पिस्तौल निकाली और शंकर जलाप के सिर में गोली मार दी. गोली लगते ही शंकर मौके पर गिर पड़े. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

आरोपी फरार, पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही SSP वरिंदर सिंह बराड़ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के बाद से आरोपी मनोज कुमार फरार है और उसकी तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

गांव में दहशत का माहौल

इस घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया है. ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत कार्यों को लेकर अक्सर छोटे-मोटे विवाद होते रहते हैं, लेकिन इस तरह की हिंसक घटना ने सभी को हैरान कर दिया है. गांव के लोगों ने आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है और दोषी को कड़ी सजा देने की अपील की है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement