पंजाब: पैसे लेकर कत्ल करने निकले 4 गैंगस्टर ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे, हथियार-कार बरामद

पंजाब के संगरूर में पैसे लेकर हत्या करने निकले 4 गैंगस्टर को पुलिस ने वारदात को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि ये लोग कनाडा में बैठे सरगना के आदेश पर हत्याओं को अंजाम दिया करते थे.

Advertisement

बलवंत सिंह विक्की

  • संगरूर,
  • 30 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

पंजाब के संगरूर में पुलिस ने हथियारों के साथ 4 गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी मानसा इलाके में एक हत्या की तैयारी कर रहे थे. पुलिस ने इन गैंगस्टर्स के पास से 1 रिवाल्वर, 2 कट्टे, 1 राइफल और 16 जिंदा कारतूस के साथ ऑल्टो कार भी बरामद किया है.

पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी सुखविंदर सिंह उर्फ सूखा के लिए काम कर रहे थे जो कनाडा में रहता है. ये लोग पैसे लेकर कत्ल करने का काम करते थे. पुलिस की इस बड़ी सफलता को लेकर संगरूर के एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने बताया कि 22 जनवरी को संगरूर सीआईए और चीमा थाने की पुलिस की तरफ से चलाए गए ऑपरेशन में सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर चेक पोस्ट लगाकर जांच की जा रही थी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि चार बड़े अपराधी कोई बड़ा क्राइम करने की फिराक में है, इसके बाद पुलिस ने जहां नाकेबंदी की थी वहां पर एक सफेद ऑल्टो गाड़ी में भयानक हथियारों के साथ चार गैंगस्टर पकड़े गए.

अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए चारों लोग सुखविंदर सिंह उर्फ सूखा के साथ जुड़े हुए थे जो कि इस वक्त कनाडा में रह रहा है और पंजाब में पैसे लेकर लोगों का कत्ल करने का काम करता है. यह चारों उसके साथ जुड़कर काम कर रहे थे और गिरफ्तारी के समय भी ये मानसा इलाके में एक कत्ल को अंजाम देने निकले थे.

एसएसपी सुरिंदर लांबा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है और तफ्तीश की जा रही है. जांच के दौरान हमें और भी कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement