'जो BJP में जा रहे हैं उनका DNA टेस्ट होना चाहिए', 'दिल्ली के दलों' पर सुखबीर सिंह बादल का निशाना

अपने संबोधन में बादल ने लोगों से लोकसभा चुनाव में SAD का समर्थन करने के लिए कहा. बादल ने कहा, 'SAD पंजाब की आवाज है, कौम की आवाज है. यह 103 साल पुरानी पार्टी है.' उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का उद्देश्य लोगों पर शासन करना नहीं बल्कि उत्पीड़न के खिलाफ लड़ना है.

Advertisement
सुखबीर सिंह बादल (फाइल फोटो) सुखबीर सिंह बादल (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • चंडीगढ़,
  • 11 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST

शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार को कहा कि जो लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं उनका डीएनए टेस्ट कराया जाना चाहिए. उन्होंने अपनी पार्टी को 'पंजाब की आवाज' बताया. बादल राज्य भाजपा कार्यकारिणी सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता प्रोफेसर सुमरिन्दर सिंह सीरा के शिरोमणि अकाली दल जॉइन करने के बाद एक सभा को संबोधित कर रहे थे.

Advertisement

'जो बीजेपी में जा रहे उनका DNA टेस्ट होना चाहिए'
 
बादल ने बिना किसी का नाम लिए कहा, 'जो लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं उनका डीएनए टेस्ट कराया जाना चाहिए.' उनका यह बयान SAD नेता सिकंदर सिंह मलूका के बेटे गुरप्रीत सिंह मलूका और बहू परमपाल कौर सिद्धू के बीजेपी में शामिल होने के कुछ घंटों बाद आया. 2011 बैच की आईएएस अधिकारी सिद्धू ने कुछ दिन पहले अपना इस्तीफा दे दिया था. 

'SAD पंजाब की आवाज है'

अपने संबोधन में बादल ने लोगों से लोकसभा चुनाव में SAD का समर्थन करने के लिए कहा. बादल ने कहा, 'SAD पंजाब की आवाज है, कौम की आवाज है. यह 103 साल पुरानी पार्टी है.' उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का उद्देश्य लोगों पर शासन करना नहीं बल्कि उत्पीड़न के खिलाफ लड़ना है.

Advertisement

'राष्ट्रीय पार्टियों का उद्देश्य सिर्फ सत्ता हासिल करना'

विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए बादल ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय पार्टियों खासकर बीजेपी, कांग्रेस और AAP का मकसद सत्ता हासिल करना है, इनका किसी भी विकास कार्य से कोई मतलब नहीं है. उन्होंने लोगों से 'अपने वोटों से पंजाब की सीमाओं को सील करने के लिए कहा ताकि दिल्ली की पार्टियों को राज्य में घुसपैठ करने से रोका जा सके'. उन्होंने कहा कि दिल्ली की सभी पार्टियां अपने आलाकमान का पालन करती हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement