जिस ट्रेन में केंद्रीय मंत्री कर रहे थे सफर उसी ट्रेन में हुई लूटपाट

बदमाशों ने जींद स्टेशन से बठिंडा की ओर ट्रेन के रवाना होते ही वारदात को अंजाम दिया. सबसे बड़ी बात तो यह कि इस ट्रेन में केंद्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री अर्जुनराम मेवाल भी मौजूद थे.

Advertisement
फाइल फोटो. फाइल फोटो.

आदित्य बिड़वई

  • बठिंडा ,
  • 13 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

ट्रेनों में यात्री कितने सुरक्षित है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिस ट्रेन में केंद्रीय मंत्री सफर कर रहे थे उसी ट्रेन में हथियारों की नोंक पर 6 परिवारों को लूट लिया गया.

मिली जानकारी अनुसार, लूटपाट दिल्ली-सरायरोहिल्ला बीकानेर एक्सप्रेस में हुई. यहां श्रीगंगानगर और बठिंडा जा रहे 6 परिवारों से हथियारों की नोंक पर बदमाशों ने लाखों की नकदी और सोने के गहने लूट लिए.

Advertisement

बदमाशों ने जींद स्टेशन से बठिंडा की ओर ट्रेन के रवाना होते ही वारदात को अंजाम दिया. सबसे बड़ी बात तो यह कि इस ट्रेन में केंद्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री अर्जुनराम मेवाल भी मौजूद थे.

बताया जा रहा है कि बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद ट्रेन की चेन खिंचकर फरार हो गए. वारदात के दौरान पीड़ित परिवार मदद के लिए चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन किसी ने नहीं सुनी.  

इसके बाद यात्रियों ने बठिंडा पहुंचकर जीआरपी थाने में शिकायत की. किसी भी तरह की कार्रवाई ना होने पर भड़क गए और रेलवे की सुरक्षा पर सवाल उठा दिए.

पीड़ित परिवारों ने आरोप लगाया कि एक्सप्रेस ट्रेन में कोई सुरक्षा नहीं थी. हम मदद के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया. यही नहीं. बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद ट्रेन रुकवाकर फरार भी हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement