राहुल गांधी कल जाएंगे पंजाब, सिद्धू मूसेवाला के परिजन से करेंगे मुलाकात

Sidhu Moose wala: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और उसके दोस्त गोल्डी बरार ने ली थी. इसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश देकर अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
कांग्रेस नेता राहुल गांधी. -फाइल फोटो कांग्रेस नेता राहुल गांधी. -फाइल फोटो

सुप्रिया भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST
  • कांग्रेस के टिकट पर मूसेवाला ने लड़ा था चुनाव
  • पंजाब के सीएम ने मूसेवाला के परिजन से की थी मुलाकात

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को पंजाब के मानसा गांव जाएंगे जहां वे पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के परिजन से मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचेंगे. बता दें कि इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत कई अन्य नेता सिद्धू मूसेवाला के परिजन से मुलाकात कर चुके हैं. 

Advertisement

बता दें कि 29 मई को मानसा में सिद्धू मूसेवाला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद राहुल गांधी ने भी प्रतिक्रिया दी थी और घटना की निंदा की थी. उन्होंने कहा था कि होनहार कांग्रेस नेता और प्रतिभाशाली कलाकार सिद्धू मूसेवाला की हत्या से स्तब्ध और दुखी हूं. दुनियाभर से उनके चाहने वालों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. 

कांग्रेस के टिकट पर सिद्धू मूसेवाला ने लड़ा था विधानसभा चुनाव

सिद्धू मूसेवाला (Shubhdeep Singh Sidhu Moose Wala) ने पंजाब विधानसभा चुनाव में मानसा (Mansa) विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार थे. उनको आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर विजय सिंगला (Vijay Singla) ने 63 हजार 323 वोटों से हराया था. डॉक्टर विजय सिंगला को एक लाख से ज्यादा (1 लाख 23) वोट जबकि सिद्धू मूसेवाला को 36 हजार 700 वोट मिले थे.

Advertisement

अमित शाह से सिद्धू मूसेवाला के पिता ने की थी मुलाकात

शुक्रवार को चंडीगढ़ में सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने न्याय और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. चंडीगढ़ पहुंचने के बाद मूसेवाला के परिजन से बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री राणा गुरमीत सोढ़ी ने मुलाकात की. सोढ़ी ने कहा कि परिवार की अगर सीबीआई या एनआईए जांच की मांग है, तो वह जरूर पूरी की जाएगी. बता दें कि फिलहाल, मूसेवाला हत्याकांड की जांच पंजाब पुलिस की एसआईटी कर रही है.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement