कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को पंजाब के मानसा गांव जाएंगे जहां वे पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के परिजन से मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचेंगे. बता दें कि इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत कई अन्य नेता सिद्धू मूसेवाला के परिजन से मुलाकात कर चुके हैं.
बता दें कि 29 मई को मानसा में सिद्धू मूसेवाला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद राहुल गांधी ने भी प्रतिक्रिया दी थी और घटना की निंदा की थी. उन्होंने कहा था कि होनहार कांग्रेस नेता और प्रतिभाशाली कलाकार सिद्धू मूसेवाला की हत्या से स्तब्ध और दुखी हूं. दुनियाभर से उनके चाहने वालों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.
कांग्रेस के टिकट पर सिद्धू मूसेवाला ने लड़ा था विधानसभा चुनाव
सिद्धू मूसेवाला (Shubhdeep Singh Sidhu Moose Wala) ने पंजाब विधानसभा चुनाव में मानसा (Mansa) विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार थे. उनको आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर विजय सिंगला (Vijay Singla) ने 63 हजार 323 वोटों से हराया था. डॉक्टर विजय सिंगला को एक लाख से ज्यादा (1 लाख 23) वोट जबकि सिद्धू मूसेवाला को 36 हजार 700 वोट मिले थे.
अमित शाह से सिद्धू मूसेवाला के पिता ने की थी मुलाकात
शुक्रवार को चंडीगढ़ में सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने न्याय और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. चंडीगढ़ पहुंचने के बाद मूसेवाला के परिजन से बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री राणा गुरमीत सोढ़ी ने मुलाकात की. सोढ़ी ने कहा कि परिवार की अगर सीबीआई या एनआईए जांच की मांग है, तो वह जरूर पूरी की जाएगी. बता दें कि फिलहाल, मूसेवाला हत्याकांड की जांच पंजाब पुलिस की एसआईटी कर रही है.
ये भी पढ़ें
सुप्रिया भारद्वाज