सामने आई सिद्धू और कैप्टन की तल्खी, नवजोत बोले- आप लोगों ने पहले ही मुझे साइड कर रखा है

हरीश रावत का संदेशा लेकर आए मंच संचालक पंजाब के सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को उन्होंने मंच से ही झिड़क दिया और कहा, "आज मुझे मत रोको और मुझे बोल लेने दो. आप लोगों ने मुझे पहले भी बोलने नहीं दिया लेकिन अब तो बोल लेने दो."

Advertisement
मोगा की रैली में राहुल गांधी के साथ नवजोत सिंह सिद्धू (फोटो-पीटीआई) मोगा की रैली में राहुल गांधी के साथ नवजोत सिंह सिद्धू (फोटो-पीटीआई)

सतेंदर चौहान

  • मोगा,
  • 05 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST
  • कैप्टन से फिर नाराज हुए सिद्धू
  • कैप्टन और सिद्धू के बीच खींचतान जारी
  • आज राहुल की रैली में नहीं पहुंचे सिद्धू

पंजाब के मोगा में राहुल गांधी की ट्रैक्टर रैली में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के भाषणों से सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रभारी हरीश रावत नाराज हैं. इनकी नाराजगी का असर ये रहा कि सोमवार को संगरूर के ट्रैक्टर मार्च में नवजोत सिंह सिद्धू नहीं पहुंचे. 

सूत्रों के मुताबिक पंजाब के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने रविवार को पंजाब के मोगा में राहुल की ट्रैक्टर रैली के दौरान अपनी बॉडी लैंग्वेज और दिए गए भाषण से सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत को नाराज कर दिया. 

Advertisement

अपनी ही सरकार पर सिद्धू के सवाल 

दरअसल अपने भाषण में कैप्टन अमरिंदर सिंह की मौजूदगी में ही नवजोत सिंह सिद्धू ने किसानों को फसलों की एमएसपी देने को लेकर अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े कर दिए. साथ ही जब हरीश रावत की तरफ से सिद्धू को उनकी स्पीच के दौरान कागज पर लिखकर कुछ संदेश भिजवाया गया तो इससे भी नवजोत सिंह सिद्धू भड़क गए. 

'आज मत रोको, बोल लेने दो'

हरीश रावत का संदेश लेकर आए मंच संचालक पंजाब के सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को उन्होंने मंच से ही झिड़क दिया और कहा, "आज मुझे मत रोको और मुझे बोल लेने दो. आप लोगों ने मुझे पहले भी बोलने नहीं दिया लेकिन अब तो बोल लेने दो." 

'आप लोगों ने पहले भी चुपचाप साइड पर बिठाए रखा है.'

Advertisement

जब सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इस मामले पर सिद्धू को सफाई दी कि वो तो सिर्फ हरीश रावत का संदेशा कागज पर लिखकर उन्हें देने आए हैं तो सिद्धू ने कहा कि, "घोड़े को इशारा ही काफी होता है बाकी किसी और को लातें मारना और आप लोगों ने मुझे पहले भी चुपचाप साइड पर बिठाए रखा है."

माना जा रहा है कि कैप्टन और हरीश रावत की नाराजगी की खबर सिद्धू तक पहुंच गई है. इसी वजह से नवजोत सिंह सिद्धू राहुल गांधी के ट्रैक्टर मार्च और संगरूर में की गई किसान रैली में शामिल नहीं हुए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement