पंजाब में पराली जलाने के 75 मामले, 1.5 लाख का जुर्माना, अमृतसर सबसे ज्यादा प्रभावित

पंजाब में धान की कटाई शुरू हो गई है और इसी के साथ पराली जलाने के भी मामले सामने आने लगे हैं. इस सीजन में अब तक पराली जलाने के 75 मामले सामने आए हैं, जिनमें 27 FIR दर्ज की गई हैं और 17 किसानों की जमीन के रेवेन्यू रिकॉर्ड में रेड एंट्री की गई है. प्रशासन ने 32 मामलों में कुल 1.5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.

Advertisement
अमृतसर जिले में पराली जलाने की घटनाएं सबसे अधिक हैं. (Photo: Representational) अमृतसर जिले में पराली जलाने की घटनाएं सबसे अधिक हैं. (Photo: Representational)

कमलजीत संधू

  • अमृतसर,
  • 25 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST

पंजाब में धान की कटाई शुरू होने के बाद से 15 सितंबर से अब तक पराली जलाने के 75 मामले सामने आए हैं. इन मामलों में प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए किसानों पर विभिन्न तरह के जुर्माने और कानूनी कार्रवाई की है.

27 एफआईआर और 17 रेड एंट्री
 
इन 75 मामलों में से 27 मामलों में भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. यह धारा उन मामलों पर लागू होती है जब कोई व्यक्ति विधिपूर्वक जारी किए गए आदेशों की अवज्ञा करता है. इसके अलावा, 17 मामलों में किसानों की जमीन के रेवेन्यू रिकॉर्ड में रेड एंट्री की गई है, जिससे उनके भविष्य के कागजी रिकॉर्ड पर असर पड़ेगा.

Advertisement

32 मामलों में कुल 1.5 लाख का जुर्माना

किसानों पर 32 मामलों में कुल मिलाकर लगभग 1.5 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. प्रशासन का कहना है कि ये कदम राज्य में पराली जलाने की घटनाओं को रोकने और पर्यावरण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए जा रहे हैं.

विशेष रूप से पराली जलाने के मामले अमृतसर जिले में सबसे अधिक सामने आए हैं, जो राज्य में इस समस्या की गंभीरता को दर्शाता है. अधिकारियों ने किसानों से अपील की है कि वे पराली जलाने से बचें और इसे पर्यावरण के अनुकूल तरीके से निस्तारित करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement