CM अमरिंदर का ऐलान- अब स्वर्ण मंदिर के लंगर पर स्टेट GST नहीं

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब विधानसभा में मांग उठाए जाने के बाद अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के प्रसिद्ध लंगर पर लगने वाले जीएसटी में से स्टेट जीएसटी के शेयर को हटाने का सदन में ऐलान कर दिया है.

Advertisement
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो) पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)

अमित कुमार दुबे / सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़,
  • 21 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब विधानसभा में मांग उठाए जाने के बाद अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के प्रसिद्ध लंगर पर लगने वाले जीएसटी में से स्टेट जीएसटी के शेयर को हटाने का सदन में ऐलान कर दिया है.

साथ ही कांग्रेस विधायकों ने अकाली दल से कहा कि केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के माध्यम से केंद्र सरकार से भी अपने हिस्से का आधा जीएसटी जो लंगर के लिए खरीदे जाने वाले सामान पर से हटाने का दबाव बनाना चाहिए. अगर केंद्र सरकार ने ऐसा नहीं किया तो अकाली दल को केंद्र सरकार से अलग हो जाना चाहिए. इस लिहाज से हरसिमरत कौर बादल को केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा भी दे देना चाहिए.

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सदन में एक और ऐलान किया है जिसमें उन्होंने स्वर्ण मंदिर के साथ ही अमृतसर के दुर्ग्याणा मंदिर, रामतीर्थ, मलेरकोटला में मुस्लिम समुदाय और ईसाई धर्म से जुड़े एक और स्थान पर भी लंगर के लिए खरीदे जाने वाले सामान पर लगने वाले स्टेट जीएसटी को ना लेने को कहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement