पंजाब में बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, एक किलो हेरोइन और चरस बरामद, 10 गिरफ्तार

पंजाब में पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन में बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है और गैंग के 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों से एक किलो हेरोइन, 381 ग्राम चरस, तीन पिस्तौल, 62 जिंदा कारतूस और दो खाली खोल, 48 लाख रुपये नकद, 262 ग्राम सोना और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किए हैं.

Advertisement
यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • अमृतसर,
  • 21 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

पंजाब पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने ड्रग्स तस्करों के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है. केंद्रीय एजेंसी के साथ संयुक्त अभियान में गैंग के 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान चंदन शर्मा, आकाश शर्मा, विशाल सिंह, अरविंदर सिंह, लवप्रीत सिंह, रिंकू थापर, भरत, दिव्यम, प्रथम और अंकुश भट्टी के रूप में हुई है.

Advertisement

पुलिस ने उनके कब्जे से एक किलो हेरोइन, 381 ग्राम चरस, तीन पिस्तौल, 62 जिंदा कारतूस और दो खाली खोल, 48 लाख रुपये नकद, 262 ग्राम सोना और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किए हैं. डीजीपी ने कहा कि आरोपी ड्रग नेटवर्क का संचालन कर रहे थे. जालंधर, अमृतसर और लुधियाना में उनका गैंग काम कर रहा था.

उन्होंने बताया कि जांच से पता चला है कि सीमा पार से राज्य में नशीली दवाओं की तस्करी के बाद, आरोपी हवाला के माध्यम से पाकिस्तान स्थित तस्करों को पैसा भेजते थे. शुरुआती जांच से पुलिस को ये भी जानकारी मिली है कि अमृतसर का रहने वाला आरोपी लवप्रीत इस सिंडिकेट के पूरे ड्रग्स नेटवर्क को संभालने वाला प्रमुख सदस्य था.

उन्होंने बताया कि पुलिस को लवप्रीत के घर में एक छिपी हुई कोठरी भी मिली, जहां वो तस्करी के सभी नशीले पदार्थों और पैसे को छुपाता था, इसके अलावा इसे अपने लिए एक सुरक्षित आश्रय के रूप में भी इस्तेमाल करता था.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement