'शादी का झूठा वादा कर मुकर गया था...' होस्टल में युवती ने किया था सुसाइड, प्रोफेसर पर लगे आरोप

फगवाड़ा के एक निजी विश्वविद्यालय में 21 साल की युवती की कथित तौर पर आत्महत्या करने के दो दिन बाद, उसके परिवार ने सोमवार को विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. आरोप है कि उसने उससे शादी करने का वादा किया था लेकिन बाद में इनकार कर दिया. 

Advertisement
होस्टल में युवती ने किया था सुसाइड, प्रोफेसर पर लगे आरोप होस्टल में युवती ने किया था सुसाइड, प्रोफेसर पर लगे आरोप

aajtak.in

  • फगवाड़ा,
  • 20 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

पंजाब में फगवाड़ा के एक निजी विश्वविद्यालय में 21 साल की युवती की कथित तौर पर आत्महत्या करने के दो दिन बाद, उसके परिवार ने सोमवार को विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उसने उससे शादी करने का वादा किया था लेकिन बाद में इनकार कर दिया. 

पुलिस के अनुसार, कर्नाटक की आकांक्षा ने शनिवार रात विश्वविद्यालय के छात्रावास की नौवीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. उन्होंने कहा कि उसने 2024 में विश्वविद्यालय से अपना इंजीनियरिंग कोर्स पूरा किया और पिछले छह महीनों से नई दिल्ली में एयरोस्पेस इंजीनियर के रूप में काम कर रही थी.
 
पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में महिला के पिता सुरेंद्र नायर ने कहा कि उनकी बेटी को शादी का झूठा वादा करके एक फैकल्टी सदस्य बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया. पीड़िता के परिवार के सदस्यों ने संवाददाताओं को बताया कि प्रोफेसर पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं. उन्होंने बताया कि आकांक्षा नई दिल्ली में एक कंपनी में काम करती थी और जर्मनी में नौकरी करने जा रही थी.

Advertisement

इससे पहले, यह दावा किया गया था कि वह संबंधित फैकल्टी सदस्य से कुछ दस्तावेज लेने विश्वविद्यालय आई थी, जिसने कागजात देने से इनकार कर दिया और कथित तौर पर अपने वादे से मुकर गया. इसी चलते बेटी ने आत्महत्या कर ली. महिला के पिता ने प्रोफेसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

पुलिस ने बताया कि रविवार को महिला के भाई आकर्ष ने कहा कि उसकी बहन अवसाद से ग्रस्त थी और परिवार को किसी पर शक नहीं है. लेकिन आकर्ष ने सोमवार को मीडिया से कहा कि वह पंजाबी नहीं समझता और उसे उसके बयान के अनुवादित संस्करण की कोई प्रति नहीं दी गई है. पुलिस ने शोकाकुल परिवार को मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है. इस बीच, फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में डॉक्टरों के तीन सदस्यीय बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement