Punjab: होशियारपुर में रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ धमाका, जालंधर-पठानकोट रेल मार्ग बाधित

पंजाब के होशियारपुर में खुड़ा की रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक एक धमाका हुआ है. इस दौरान एक गेटकीपर के घायल होने की खबर है. हादसे की वजह से रेलवे की तरफ से जालंधर-पठानकोट रेल मार्ग पर आवाजाही रोक दी गई है.

Advertisement
होशियारपुर में रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ धमाका (सांकेतिक तस्वीर) होशियारपुर में रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ धमाका (सांकेतिक तस्वीर)

सुनील लाखा

  • होशियारपुर,
  • 29 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

पंजाब (Punjab) के होशियारपुर के टांडा उड़मुड़ गांव खुड़ा की रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक धमाका हुआ है. इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया है, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है. जानकारी के मुताबिक जालंधर पठानकोट रेल मार्ग पर गांव पल्ला चका 71 नंबर फाटक के नजदीक सुबह करीब 11.30 बजे धमाका हुआ. 

Advertisement

डीएसपी तेजपाल सिंह ने बताया कि इस हादसे में गेटकीपर सोनू घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि यह धमाका वहां पड़ी पोटाश की वजह से हुआ, फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है. 

यह भी पढ़ें: तम‍िलनाडु: व‍िरुधुनगर की पटाखा फैक्ट्री में धमाका, कई की मौत, देखें मौके की तस्वीरें

हादसे की वजह से रेलवे की तरफ से जालंधर-पठानकोट रेल मार्ग पर आवाजाही रोक दी गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement