पेट्रोल-डीजल के बाद पंजाब में बसों के किराये में बड़ा इजाफा, 100 KM की यात्रा 46 रुपये तक हुई महंगी

पंजाब सरकार ने बसों का किराया बढ़ा दिया है. परिवहन विभाग की तरफ से इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया है. नया आदेश 8 सितंबर से लागू हो जाएगा. ऐसे में यात्रियों को अब पहले के मुकाबले ज्यादा किराया चुकाना होगा.

Advertisement
File Photo File Photo

कमलजीत संधू

  • दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:52 AM IST

पंजाब सरकार ने बस का सफर महंगा कर दिया है. जिससे अब यात्रा करने वाले लोगों को पहले से ज्यादा रुपये खर्च करने पड़ेंगे. शनिवार को पंजाब में बसों के किराए में 23 पैसे से 46 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ोतरी की गई है.  इस संबंध में जानकारी राज्य सरकार की तरफ से दी गई है. इससे पहले दो दिन पूर्व पंजाब सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की थी. सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक अधिकतम इजाफा 46 पैसे प्रति किलोमीटर का है. ऐसे में अगर आप 100 किलोमीटर का सफर करते हैं तो आपको पहले के मुकाबले 46 रुपये ज्यादा चुकाने पड़ेंगे. 

Advertisement

अब साधारण एसी बस का किराया होगा 174 पैसे प्रति किलोमीटर

किराए में बढ़ोतरी का नियम रविवार से लागू हो जाएगा. साधारण बस का किराया अब 145 पैसे प्रति किलोमीटर होगा. पहले यह किराया 122 पैसे प्रति किलोमीटर था. आदेश के मुताबिक राज्य सरकार की तरफ से साधारण एसी बस के किराए में 28 पैसे की वृद्धि की गई है. इस हिसाब से अब साधारण एसी बस का किराया 174 पैसे प्रति किलोमीटर होगा. पहले यह 146 पैसे प्रति किलोमीटर था.

यह भी पढ़ें: 'NHAI अधिकारी हो रहे परेशान, पंजाब में लॉ-ऑर्डर ठीक नहीं', गडकरी ने किया पंजाब सरकार को आगाह

वहीं, इंटीग्रल कोच के किराए में 42 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है. अब इंटीग्रल कोच के प्रति किलोमीटर 261 पैसे लिए जाएंगे. पहले इंटीग्रल कोच का किराया 219 पैसे प्रति किलोमीटर था. इसके अलावा सुपर इंटीग्रल कोच के किराए में 46 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है. अब सुपर इंटीग्रल कोच के प्रति किलोमीटर 290 पैसे लिए जाएंगे, जो पहले 244 पैसे प्रति किलोमीटर था.

Advertisement

इस वजह से बढ़ाया गया किराया

पंजाब परिवहन विभाग का कहना है कि किराए में बढ़ोतरी राजस्व बढ़ाने के लिए किया गया है. विभाग का अनुमान है कि किराए में बढ़ोतरी से राज्य को 150 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिलेगा. आपको बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement