तरनतारन उपचुनाव से पहले चुनाव आयोग का एक्शन... SSP रवजोत कौर ग्रेवाल सस्पेंड

आयोग ने यह कदम जिले में उपचुनाव से जुड़ी शिकायतों और पुलिस की भूमिका पर उठे सवालों के बाद उठाया है. पिछले महीने शिअद (शिरोमणि अकाली दल) अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की थी.

Advertisement
पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निलंबन की पुष्टि की. (File Photo- Social Media) पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निलंबन की पुष्टि की. (File Photo- Social Media)

असीम बस्सी

  • चंडीगढ़,
  • 08 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST

पंजाब में 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने सख्त कार्रवाई करते हुए तरनतारन की एसएसपी रवजोत कौर ग्रेवाल को निलंबित कर दिया है. आयोग ने यह कदम जिले में उपचुनाव से जुड़ी शिकायतों और पुलिस की भूमिका पर उठे सवालों के बाद उठाया है. वहीं, अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर को तरनतारन एसएसपी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.

Advertisement

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी. सिबिन ने आजतक से बात करते हुए निलंबन की पुष्टि की. उन्होंने कहा, “हां, निलंबन किया गया है. शिकायतें मिली थीं और मूल्यांकन के बाद यह निर्णय लिया गया.”

हालांकि, आयोग की ओर से जारी आदेश में निलंबन का स्पष्ट कारण उल्लेखित नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई चुनावी प्रक्रिया में अनुचित हस्तक्षेप और निष्पक्षता के उल्लंघन के आरोपों के चलते की गई है.

विपक्ष की शिकायत के बाद हुई कार्रवाई

पिछले महीने शिअद (शिरोमणि अकाली दल) अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की थी कि एसएसपी रवजोत कौर ग्रेवाल ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ फर्जी एफआईआर दर्ज कराई हैं और उन्हें चुनाव प्रचार से रोकने की कोशिश की है.

इस शिकायत के बाद अकाली दल ने तरनतारन में धरना प्रदर्शन भी किया था और निर्वाचन आयोग से मांग की थी कि ग्रेवाल को चुनाव ड्यूटी से हटाया जाए.

Advertisement

आयोग ने मांगा अधिकारियों का पैनल

निर्वाचन आयोग ने पंजाब सरकार को निर्देश दिया है कि वह तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का पैनल तैयार करे, ताकि आपात स्थिति में किसी भी जिले में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए तुरंत वैकल्पिक अधिकारी की तैनाती की जा सके.

बता दें कि तरनतारन विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को मतदान होगा और 14 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे. यह सीट आप विधायक कश्मीर सिंह सोहल के निधन के बाद खाली हुई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement