पंजाब में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच सूबे में अब हर रोज लॉकडाउन रहेगा. पंजाब की कैबिनेट में डेली लॉकडाउन का फैसला लिया है. राज्य के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बताया कि सूबे में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं इसलिए अब रोज शाम 6 बजे से सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन रहेगा. वहीं, शुक्रवार से राज्य में वीकेंड लॉकडाउन भी लागू रहेगा. शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान उन्होंने लोगों से बेवजह घर से बाहर ना निकलने की अपील की है.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि जब बहुत ज्यादा जरूरी हो तब ही घर से बाहर निकलें अन्यथा घर पर ही रहें.
इससे पहले रविवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पंजाब के लिए ऑक्सीजन कोटा बढ़ाने की मांग की थी. यह दूसरी बार था जब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र को स्वास्थ्य संबंधी सप्लाई के लिए खत लिखा था. मौजूदा समय में राज्य में रोजाना ऑक्सीजन की खपत 200 मेट्रिक टन है. आने वाले दो सप्ताह में यह 2500-300 मेट्रिक टन हो जाएगी.
aajtak.in