पंजाब: केजरीवाल और CM मान ने 'मुख्यमंत्री सेहत योजना' का किया शुभारंभ, हर परिवार को मिलेगा मुफ्त इलाज

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज मोहाली में 'मुख्यमंत्री सेहत योजना' का शुभारंभ कर रहे हैं. इस योजना का उद्देश्य राज्य के नागरिकों को बेहतर और मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है.

Advertisement
केजरीवाल और सीएम ने किया मुख्यमंत्री सेहत योजना का शुभारंभ. (File photo) केजरीवाल और सीएम ने किया मुख्यमंत्री सेहत योजना का शुभारंभ. (File photo)

aajtak.in

  • चंडीगढ़,
  • 22 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

पंजाब सरकार ने राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मोहाली के सेक्टर 62 स्थित विकास भवन ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री सेहत योजना का औपचारिक उद्घाटन कर दिया. इस योजना के तहत तहत पंजाब के 65 लाख परिवारों के लगभग 3 करोड़ निवासियों को प्रति वर्ष 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा.

Advertisement

इस योजना का शुभारंभ कर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'मुख्यमंत्री सेहत योजना' के तहत पंजाब के 65 लाख परिवारों के लगभग 3 करोड़ निवासियों को प्रति वर्ष 10 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा. इस बीमा में कोई शर्त या आय सीमा नहीं है, जिससे हर परिवार बिना किसी भेदभाव के लाभ उठा सकेगा. योजना के अंतर्गत लाभार्थी पंजाब और चंडीगढ़ के 900 से अधिक सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त कैशलेस इलाज करा सकेंगे.

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार राज्य में सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और आम जनता तक उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाने के उद्देश्य से नई योजना का शुभारंभ किया है.



स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि यह योजना मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल की प्रतिबद्धता को पूरा करती है, ताकि हर नागरिक को बिना आर्थिक बोझ के गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा मिल सके. पहले यह कवरेज 5 लाख तक सीमित थी और कुछ श्रेणियों तक, लेकिन अब इसे सार्वभौमिक बनाकर 10 लाख तक बढ़ा दिया गया है.

मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार लगातार जन-हितैषी योजनाओं पर काम कर रही है. 'मुख्यमंत्री सेहत योजना' इसी कड़ी का एक हिस्सा है, जिसका उद्देश्य राज्य के हर कोने में चिकित्सा पहुंच सुनिश्चित करना है. योजना के उद्घाटन समारोह के दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इस योजना के शुरू होने से पंजाब के स्वास्थ्य इकोसिस्टम में बड़े सकारात्मक बदलाव आने की उम्मीद है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement