पंजाब: अमृतसर में BSF को मिली बड़ी कामयाबी, पाकिस्तान से भेजे गए 4 ड्रोन और ड्रग्स बरामद

पंजाब में बीएसएफ जवानों ने सीमा पार से ड्रोन के जरिये हो रही हेरोइन तस्करी को नाकाम किया. अमृतसर और तरनतारन के गांवों से चार ड्रोन और दो हेरोइन के पैकेट बरामद हुए. बीएसएफ की सतर्कता और तकनीक ने बड़ी साजिश फेल कर दी, साथ ही स्थानीय किसानों ने भी इसमें सहयोग किया.

Advertisement
बीएसएफ (File photo) बीएसएफ (File photo)

कमलजीत संधू

  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

पंजाब में बीएसएफ के बहादुर और सतर्क जवानों ने सीमा पार से हो रही बड़ी तस्करी को नाकाम किया है. सिर्फ एक ही दिन में अमृतसर और तरनतारन जिला के कई गांवों के पास से चार उड़ते हुए ड्रोन और दो हेरोइन के पैकेट बरामद किए गए. यह सफलता बीएसएफ सैनिकों की कड़ी मेहनत, तेज़ नजर और तकनीकी उपयोग का परिणाम है.

Advertisement

सुबह के समय, बीएसएफ के जवान अमृतसर के रत्तंखुर्द गांव के पास एक खेत की जांच कर रहे थे. वहां उन्होंने एक क्षतिग्रस्त डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन जमीन पर पड़ा पाया. यह ड्रोन तस्करों की तरफ से भेजा गया था.

कुछ समय बाद, बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने खेमेंकरन गांव के पास एक खेत की तलाशी ली. वहां उन्हें एक और डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन मिला और साथ ही लगभग 532 ग्राम हेरोइन का एक पैकेट भी बरामद हुआ. यह ड्रग्स पाकिस्तान से लाए जाने की कोशिश थी.

स्थानीय किसान की मदद से बीएसएफ के जवान धनोये खुर्द गांव के पास एक और ड्रोन बरामद करने में सफल रहे. किसान ने समय पर उन्हें सूचना दी जिससे तस्करों की योजना विफल हुई.

शाम के समय बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने डाल गांव के पास एक खेत की संयुक्त तलाशी ली. वहां एक टूटा हुआ ड्रोन और लगभग 485 ग्राम हेरोइन का दूसरा पैकेट मिला. इस तरह ड्रग तस्करी की एक बड़ी साजिश को असफल बनाया गया. पाकिस्तान की सीमा पार से ड्रोन के जरिए भारत में अवैध हेरोइन भेजी जा रही है, जिसे बीएसएफ के जवान कई बार नाकाम करने में सफल होते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement