पंजाब बीजेपी चीफ ने CM मान को लिखा पत्र, ड्रग्स रैकेट के खिलाफ की जांच की मांग

पंजाब में AAP सरकार द्वारा साढ़े तीन महीने पहले शुरू किए गए 'युद्ध नाशियां विरुद्ध' अभियान के तहत 17 हजार से ज्यादा ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और ड्रग्स की बड़ी खेप जब्त की गई है.

Advertisement
पंजाब में ड्रग्स रैकेट के जांच की मांग (प्रतीकात्मक तस्वीर) पंजाब में ड्रग्स रैकेट के जांच की मांग (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2025,
  • अपडेटेड 3:44 AM IST

पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने सोमवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस की निगरानी में ड्रग मनी ट्रेल की जांच कराने की मांग की. इसका मकसद ड्रग के शक्तिशाली लाभार्थियों का पता लगाना बताया गया. सुनील जाखड़ ने कहा, "ड्रग मनी ट्रेल में धन का पता लगाना जरूरी है, इसके बिना पंजाब से ड्रग्स को जड़ से खत्म करने की कवायद न केवल निरर्थक है, बल्कि एक दिखावा भी है."

Advertisement

उन्होंने कहा, "हजारों नशेड़ियों और छोटे कारोबारियों को गिरफ्तार करने से कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा. कमरे में मौजूद हाथी को संबोधित करना होगा." 

'चाहे वे पार्टी लाइन के राजनेता हों या अधिकारी...'

पंजाब में AAP सरकार द्वारा साढ़े तीन महीने पहले शुरू किए गए 'युद्ध नाशियां विरुद्ध' अभियान के तहत 17 हजार से ज्यादा ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और ड्रग्स की बड़ी खेप जब्त की गई है. 

जाखड़ ने कहा, "बड़ी मछलियों को पकड़ने और आखिरी लाभार्थियों को गिरफ्तार करने के लिए धन का प्रवाह स्थापित करना होगा, चाहे वे पार्टी लाइन के राजनेता हों या अधिकारी. पंजाब में ड्रग कार्टेल किसी न किसी तरह के संरक्षण के बिना पनप नहीं सकते."

जाखड़ ने मान से गुजारिश की है कि वे चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर उनसे ड्रग मनी ट्रेल में अंतिम लाभार्थियों को उजागर करने के लिए उनकी देखरेख में एक विश्वसनीय एजेंसी या कई एजेंसियों द्वारा 'समयबद्ध' जांच कराने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग करें.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पंजाब पुलिस पोस्ट ग्रेनेड अटैक: 3 लोगों के खिलाफ NIA की चार्जशीट, KZF हैंडलर जग्गा मास्टरमाइंड

जाखड़ ने कहा कि पंजाब में मादक पदार्थों की बरामदगी कई हजार करोड़ रुपये में होती है. उन्होंने कहा, "पिछले कुछ साल में पंजाब के कई राजनेताओं की किस्मत बदल गई है, जिसे महज संयोग के तौर पर खारिज नहीं किया जा सकता. इससे फंडिंग के सोर्स पर बहुत ज्यादा संदेह पैदा होता है."

बीजेपी नेता ने यह भी दावा किया कि साइकिल चलाने वाले विधायकों के पास अब करोड़ों रुपये की लग्जरी कारें हैं. जाखड़ ने कहा, "कई विधायकों के पास कई एकड़ में फैले फार्महाउस हैं. ड्रग मनी ट्रेल में शामिल फंड की तादाद बहुत बड़ी है, इसलिए यह मनी लॉन्ड्रिंग की बू आती है, जिसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की जा सकती है, या मुख्य न्यायाधीश द्वारा उचित समझे जाने पर की जा सकती है, क्योंकि इसमें उच्च और शक्तिशाली लोग शामिल हो सकते हैं."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement